देहरादून में बीजेपी का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार: मोदी की स्वर्गीय माता के अपमान पर भड़के कार्यकर्ता,, कांग्रेस नेताओं पर गाली-गलौज के आरोप, बीजेपी ने किया कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन,, शादाब शम्स और सिद्धार्थ अग्रवाल ने कांग्रेस की राजनीति को बताया “नीच सोच” का प्रतीक
इन्तजार रजा हरिद्वार- देहरादून में बीजेपी का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार: मोदी की स्वर्गीय माता के अपमान पर भड़के कार्यकर्ता,,
कांग्रेस नेताओं पर गाली-गलौज के आरोप, बीजेपी ने किया कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन,,
शादाब शम्स और सिद्धार्थ अग्रवाल ने कांग्रेस की राजनीति को बताया “नीच सोच” का प्रतीक
देहरादून, 02 सितंबर।
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता के संबंध में कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हज़ारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। प्रदेश मुख्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की और कांग्रेस से माफ़ी की मांग की।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि “देश की संस्कृति और मां-बहनों का अपमान करने वाली कांग्रेस अब अपनी राजनीतिक मर्यादा खो चुकी है।” विरोध प्रदर्शन के दौरान क्वालिटी चौक पर माहौल उस समय गरमा गया जब कांग्रेस कार्यालय से निकले कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया। बीजेपी ने इसे लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की साज़िश करार दिया।
शादाब शम्स का तीखा हमला
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा—
“देश के प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता को गाली देना भारतीय संस्कृति का अपमान है। माफी मांगने के बजाय कांग्रेस नेता लाठी-डंडे लेकर सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। मेरे भाजपा साथियों ने ऐसे कांग्रेसी नेताओं को उनकी हद याद दिला दी। शाबाश मां भारती के सपूतों।”
उन्होंने आगे कहा कि जिनका ज़मीर मर चुका है वही किसी की मरी हुई मां के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों का समर्थन कर सकता है। शम्स ने इसे “विनाशकाले विपरीत बुद्धि” का उदाहरण बताया और चेतावनी दी कि देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का बयान
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी और हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा—
“मां, बहन, बेटियों का अपमान करने वाली कांग्रेस की सोच बेहद शर्मनाक है। राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन अहंकार में डूबी कांग्रेस लोकतंत्र को ठेंगा दिखा रही है।”
अग्रवाल ने चेताया कि बीजेपी कार्यकर्ता किसी भी सूरत में अपनी संस्कृति और प्रधानमंत्री का अपमान सहन नहीं करेंगे।
नारे और माहौल
क्वालिटी चौक पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी शर्म करो, राहुल गांधी शर्म करो, मां-बहनों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लगाए।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का यह आचरण उसे राजनीति से हाशिए पर धकेल देगा और जनता आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब देगी।
देहरादून में बीजेपी का यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस और बीजेपी के बीच बढ़ती राजनीतिक खींचतान का ताज़ा उदाहरण है। जहां कांग्रेस अपने नेताओं की टिप्पणी को लेकर घिरी है, वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे को जनता की भावनाओं से जोड़ते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है।