पंचपुरी गढमीरपुर में बिजली संकट,, शुक्रवार रात 11:30 बजे से बिजली गुल, लोग पूरी रात से है बेहाल,, उमस भरी गर्मी में नींद हराम, हाल बेहाल

इन्तजार रजा हरिद्वार- पंचपुरी गढमीरपुर में बिजली संकट,,
शुक्रवार रात 11:30 बजे से बिजली गुल, लोग पूरी रात से है बेहाल,,
उमस भरी गर्मी में नींद हराम, हाल बेहाल
हरिद्वार, 25 जुलाई 2025: हरिद्वार जिले के पंचपुरी गढमीरपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 11:30 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। लगातार आठ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग कोई समाधान नहीं कर पाया है। पूरी रात अंधेरे और गर्मी से जूझते हुए क्षेत्रवासियों की हालत बेहद खराब रही।
गढमीरपुर मोहल्ले में रहने वाले सैकड़ों परिवारों ने रात भर जागकर बिताई। तेज उमस, मच्छरों का प्रकोप और टंकी में पानी खत्म हो जाने के कारण लोग पूरी तरह परेशान हो गए। लोगों ने इनवर्टर और बैकअप विकल्पों का भी सहारा लिया, लेकिन लंबी कटौती के कारण वे भी जवाब दे गए।
स्थानीय निवासीयो ने बताया कि रात भर बच्चों ने रोते हुए समय बिताया, पंखे बंद होने से गर्मी और घुटन का माहौल बना रहा। सुबह होते ही कई लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि न तो बिजली विभाग की ओर से कोई आधिकारिक सूचना दी गई और न ही कोई तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय पार्षद से संपर्क करने पर उन्होंने भी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन और शिकायत दर्ज कराने बिजली घर का घेराव करेंगे। प्रशासन की चुप्पी भी लोगों के आक्रोश को और भड़का रही है।