ज्वालापुर सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ स्वास्थ्य पखवाड़ा,, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया शुभारंभ, 550 लोगों की जांच और उपचार,, ब्लड डोनेशन, दिव्यांग पंजीकरण और निक्षय मित्र रोगियों को गोद लेने जैसी पहल भी

इन्तजार रजा हरिद्वार- ज्वालापुर सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ स्वास्थ्य पखवाड़ा,,
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया शुभारंभ, 550 लोगों की जांच और उपचार,,
ब्लड डोनेशन, दिव्यांग पंजीकरण और निक्षय मित्र रोगियों को गोद लेने जैसी पहल भी
हरिद्वार, 18 सितंबर 2025।
जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर देशभर में शिविर
शिविर को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य आमजन और विशेष रूप से महिलाओं को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशन में प्रदेशभर में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।
शिविर में 550 लोगों की जांच व उपचार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि ज्वालापुर सीएचसी में आयोजित इस शिविर में 550 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित हुआ, जिसमें 16 यूनिट रक्तदान हुआ। साथ ही 16 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया और दो दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
निक्षय मित्र रोगियों को गोद लेने की पहल
सीएमओ ने यह भी बताया कि शिविर के दौरान 27 निक्षय मित्र रोगियों को गोद लिया गया। उन्होंने कहा कि कल और आज आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। अब तक इस पखवाड़े में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 1700 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हो चुका है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों की उपस्थिति
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज की टीम और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के शिविरों से आमजन को सीधे लाभ मिल रहा है।
जनता के लिए राहत और उम्मीद
ज्वालापुर सीएचसी में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर न केवल मरीजों के लिए लाभकारी रहा, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी राहत लेकर आया। ब्लड डोनेशन, दिव्यांग पंजीकरण और निक्षय मित्र रोगियों को गोद लेने जैसी पहलें इस शिविर की विशेषता रहीं। इस तरह के कार्यक्रमों से न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी बल्कि आमजन में स्वास्थ्य जागरूकता भी मजबूत होगी।