उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कोतवाली गंगनहर में पुलिस का जबरदस्त मास्टरस्ट्रोक,, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अगुवाई में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,, क्रेटा-सिलेरियो समेत 9 वाहन बरामद, 4 गिरफ्तार, कई और गिरोह पुलिस के रडार पर

इन्तजार रजा हरिद्वार-  कोतवाली गंगनहर में पुलिस का जबरदस्त मास्टरस्ट्रोक,,
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अगुवाई में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,,
क्रेटा-सिलेरियो समेत 9 वाहन बरामद, 4 गिरफ्तार, कई और गिरोह पुलिस के रडार पर

हरिद्वार, 2 जुलाई 2025 —
हरिद्वार पुलिस लगातार सक्रियता और चौकसी के बल पर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर रही है। इस बार कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 चारपहिया और 7 दोपहिया चोरी के वाहन बरामद किए हैं। मामले में एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार की तलाश जारी है।

पुलिस ने चोरी गए वाहनों को मॉडिफाई कर बेचने वाले गिरोह को नकेल डालते हुए ऐसे अपराधियों को पकड़ने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिससे पूरे जिले में पुलिस की कार्यशैली की सराहना हो रही है।

घटना संख्या-1: क्रेटा कार सहित आरोपी अरेस्ट

दिनांक 1 जुलाई को सघन वाहन चैकिंग के दौरान गंगनहर पुलिस ने मंगलौर-सालियर हाईवे पर एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका। जांच में पता चला कि उक्त वाहन पहले ही कोतवाली गंगनहर में दर्ज मु.अ.सं. 285/2025 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत चोरी के रूप में चिन्हित है। वाहन चला रहा युवक अजय पुत्र बीरपाल (निवासी अलीगढ़, वर्तमान में रूड़की निवासी) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

बरामदगी:

  • क्रेटा कार

घटना संख्या-2: दोपहिया चोरी गिरोह का पर्दाफाश

इसी दिन, ठोस मुखबिरी और सतर्कता के आधार पर गंगनहर पुलिस ने रूड़की-सालियर अंडरपास से दो युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वे चोरी की गई मोटरसाइकिलों को स्वामी विवेकानंद कॉलेज मार्ग के सामने बाग में छिपाकर रखते थे। बाद में मॉडिफाई करके उन्हें ऊंचे दामों में बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. फारूख फरीदी पुत्र इस्लाम अहमद, निवासी थिथकी कवादपुर, मंगलौर
  2. मोहसिन उर्फ काला पुत्र नसीम, निवासी माधोपुर, गंगनहर
  3. एक विधि विवादित किशोर

बरामदगी:

  • हीरो होंडा (मु.अ.सं. 288/2025)
  • सुपर स्प्लेंडर (मु.अ.सं. 286/2025)
  • स्प्लेंडर (मु.अ.सं. 289/2025)
  • सुपर स्प्लेंडर (बिना नंबर)
  • स्प्लेंडर (बिना नंबर)
  • स्प्लेंडर (लावारिस)
  • होंडा साइन (लावारिस)

यह गिरोह चोरी करने के बाद बाइकों की नंबर प्लेट बदल देता था, साथ ही कई वाहनों को डुप्लीकेट दस्तावेजों के माध्यम से आगे बेचता था।

घटना संख्या-3: सिलेरियो कार छोड़कर भागा आरोपी

तीसरी घटना में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पनियाला तिराहे से लाठरदेवा मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक सिलेरियो कार को रोका। पुलिस की सख्ती देखकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी से संबंधित मु.अ.सं. 262/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बरामदगी:

  • मारुति सिलेरियो कार

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में निम्न अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे:

  • व0उ0नि0 अजय शाह
  • उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
  • अ0उ0नि0 मनीष कवि
  • हे0का0 इसरार
  • हे0का0 ओसाब खान (साइबर सेल)
  • का0 नितिन, प्रभाकर थपलियाल, पवन नेगी
  • का0 मनमोहन सिंह, अजय दत्त, अजयवीर, राकेश राणा, अर्जुन

इन सभी जवानों ने समर्पण और तत्परता के साथ एक खतरनाक वाहन चोरी नेटवर्क को बेनकाब कर हरिद्वार जिले को बड़ी राहत दी है।


एसएसपी डोबाल ने कहा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा:
“मैं आप सभी को ये आश्वासन देना चाहूंगा कि कुछ और वाहन चोर गिरोह हमारे रडार पर हैं, जल्द हम इनसे जुड़े अन्य मामलों का खुलासा करेंगे।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि नशे और शौक के चलते युवा अपराध की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पुलिस इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए समर्पण से काम कर रही है।

गंगनहर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पर सटीक वार है, बल्कि यह हरिद्वार पुलिस के बढ़ते मनोबल और निगरानी की क्षमता का भी प्रतीक है। एसएसपी डोबाल के नेतृत्व में लगातार हो रहे खुलासों से अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा कायम हो रहा है। आने वाले समय में पुलिस द्वारा अन्य गिरोहों पर की जाने वाली कार्रवाइयों की भी उम्मीद की जा रही है।

रिपोर्ट: Daily Live Uttarakhand
संवाददाता: इंतजार रज़ा

Related Articles

Back to top button
× Contact us