बरसात से पहले रानीपुर रौ की सफाई और चैनलाइजेशन शुरू,, विधायक आदेश चौहान ने किया कार्य का निरीक्षण, सिंचाई विभाग को दिए निर्देश,, टिहरी विस्थापित कॉलोनी और शिवालिकनगर के कई वार्डों को मिलेगा राहत

इन्तजार रजा हरिद्वार- बरसात से पहले रानीपुर रौ की सफाई और चैनलाइजेशन शुरू,,
विधायक आदेश चौहान ने किया कार्य का निरीक्षण, सिंचाई विभाग को दिए निर्देश,,
टिहरी विस्थापित कॉलोनी और शिवालिकनगर के कई वार्डों को मिलेगा राहत
इन्तजार रजा | Daily Live Uttarakhand | हरिद्वार
बरसात से पहले शिवालिकनगर और टिहरी विस्थापित कॉलोनी के बीच बहने वाली रानीपुर रौ को सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बीते वर्षों में इस बरसाती नदी के मार्ग में कटाव और रास्ता बदलने से विस्थापित कॉलोनियों में पानी भरने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आई थीं। इसे देखते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने नदी को चैनलाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है।
CISF पुल से PSC रोड तक होगा कार्य
रानीपुर रौ के चैनलाइजेशन का कार्य CISF पुल से लेकर PSC रोड तक किया जाएगा, जिससे पानी का बहाव नियंत्रित रहे और बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने कार्यस्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्थानीय नेताओं की सक्रिय भूमिका
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने बताया कि बीते कुछ सालों से नदी के मार्ग में भारी कटाव हो चुका था। कई बार बरसात के दौरान नदी का रास्ता बदल जाता था, जिससे टिहरी विस्थापित कॉलोनी में जलभराव हो जाता था। जनता की शिकायतों के मद्देनजर विधायक आदेश चौहान ने इस विषय को गंभीरता से लिया और अस्थाई समाधान के तौर पर नदी के चैनलाइजेशन का निर्णय लिया।
वार्ड 2, 4, 5, 6 और 7 के लोगों को राहत
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 02, 04, 05, 06 और 07 की बड़ी आबादी इस कार्य से लाभान्वित होगी। यह कार्य न केवल बाढ़ की स्थिति से राहत दिलाएगा, बल्कि क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
निरीक्षण के समय ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान नगरपालिका सभासद वीरेंद्र अवस्थी, सभासद प्रतिनिधि गौरव पुंडीर, भाजपा नेता संजय चौहान और सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया और समय पर कार्य पूरा करने का भरोसा जताया।