अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनराष्ट्रीयवनशिक्षास्वास्थ्य

सिकरोढ़ा द्वितीय में वक्फ बोर्ड की भूमि पर अवैध खेती का मामला, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई प्रशासन द्वारा इस भूमि पर उगाई गई फसल की नीलामी प्रक्रिया शुरू, संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी, नीलामी से प्राप्त धनराशि वक्फ बोर्ड के खाते में कराई जायेगी जमा

इन्तजार रजा हरिद्वार- सिकरोढ़ा द्वितीय में वक्फ बोर्ड की भूमि पर अवैध खेती का मामला, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

प्रशासन द्वारा इस भूमि पर उगाई गई फसल की नीलामी प्रक्रिया शुरू, संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी, नीलामी से प्राप्त धनराशि वक्फ बोर्ड के खाते में कराई जायेगी जमा

हरिद्वार जनपद के भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकरोढ़ा द्वितीय में वक्फ बोर्ड की कृषि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही खेती के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भूमि लगभग 5.30 हेक्टेयर (करीब 80 बीघा) क्षेत्रफल में फैली हुई है, जिस पर बिना किसी अधिकृत अनुमति के फसल उगाई गई थी।

उप जिलाधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग तथा चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को गांव में पहुंचकर मौके की जांच की। इस टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता कर रहे थे। जांच के दौरान टीम के साथ स्थानीय पटवारी, लेखपाल तथा अन्य राजस्व कर्मी भी मौजूद थे। टीम ने ग्रामीणों की उपस्थिति में संपूर्ण भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और अवैध रूप से की गई खेती का विवरण दर्ज किया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि संबंधित भूमि वक्फ बोर्ड के अंतर्गत दर्ज है, और इसे किसी भी प्रकार से निजी प्रयोग, खासकर कृषि कार्यों के लिए, बिना अनुमति के उपयोग नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा इस भूमि पर खेती कर फसल उगाई गई, जो कि वक्फ संपत्ति अधिनियम का उल्लंघन है।

प्रशासन द्वारा अब इस भूमि पर उगाई गई फसल की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नीलामी से प्राप्त धनराशि वक्फ बोर्ड के खाते में जमा कराई जाएगी।

नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार की जा रही है और आगे भी यदि वक्फ या सरकारी भूमि पर इस तरह का कोई अतिक्रमण पाया गया, तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे किसी भी सार्वजनिक या वक्फ संपत्ति पर बिना अनुमति कोई कार्य न करें।

इस कार्रवाई से गांव और आसपास के क्षेत्र में प्रशासन का सख्त संदेश गया है कि सरकारी एवं वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे या उपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस भूमि पर इस तरह की गतिविधियां होती रही हैं, लेकिन पहली बार प्रशासन ने इतने संगठित ढंग से कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसी निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जिससे सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button
× Contact us