अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

टिहरी विस्थापित कालोनी में पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर खुद को भी गोली मारकर कर ली आत्महत्या

डबल मर्डर और सुसाइड से क्षैत्र में सनसनी, फॉरेंसिक टीम सहित हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अन्य आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे मामले के हर पहलुओं पर फोकस कर जांच में जुटी पुलिस, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया जल्द मामले के खुलासे का दावा

इन्तजार रजा हरिद्वार-टिहरी विस्थापित कालोनी में पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर खुद को भी गोली मारकर कर ली आत्महत्या

डबल मर्डर और सुसाइड से क्षैत्र में सनसनी, फॉरेंसिक टीम सहित हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अन्य आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे मामले के हर पहलुओं पर फोकस कर जांच में जुटी पुलिस जल्द मामले के खुलासे का दावा

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। तीनों के लहूलुहान शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। आसपास से भीड़ जमा हो जाने पर कई तरह के सवाल जन्म ले रहे हैं कि आखिर क्यों एक ही घर में बिखर गई लाशें ग्रह क्लेश या फिर अन्य किसी विवाद के कारण हुआ ये डबल मर्डर और आत्महत्या फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है

सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी हरिद्वार जितेंद्र मेहरा और हरिद्वार पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रानीपुर पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अब घटना के पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि यह परिवार एक दिन पहले ही दिल्ली से हरिद्वार लौटा था। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि राजीव अरोड़ा ने पहले पत्नी और सास की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। हत्या और आत्म हत्या के क्या कारण रहे होंगे तमाम पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही पुरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us