गन्ना विभाग में बगावत: कर्मचारियों ने लगाया आयुक्त पर उत्पीड़न का आरोप, आयुक्त की तानाशाही से निजात दिलाने के लेकर सीएम धामी से लगाई गुहार, आयुक्त को हटाने की उठी मांग

इन्तजार रजा हरिद्वार-गन्ना विभाग में बगावत: कर्मचारियों ने लगाया आयुक्त पर उत्पीड़न का आरोप, आयुक्त की तानाशाही से निजात दिलाने के लेकर सीएम धामी से लगाई गुहार, आयुक्त को हटाने की उठी मांग
उत्तराखंड गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में इन दिनों भारी असंतोष की स्थिति है। विभाग के विभिन्न संघों—गन्ना निरीक्षक संघ, पर्यवेक्षक संघ, मिनिस्ट्रीयल संघ और फील्ड स्टाफ—ने एकजुट होकर गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू को हटाने की मांग उठाई है। कर्मचारियों का आरोप है कि आयुक्त द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न और शोषण किया जा रहा है, जिससे विभाग का कार्य वातावरण विषाक्त हो गया है।
गन्ना कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप हरिद्वार की सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर, गन्ना समिति इकबालपुर और गन्ना विकास परिषद के कार्यालयों को बंद कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि आयुक्त का व्यवहार अपमानजनक और तानाशाहीपूर्ण है, जिससे विभागीय कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
आक्रोशित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इस पूरे प्रकरण की जांच कराने और आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। फिलहाल गन्ना विभाग में अंदरूनी कलह चरम पर है और विभागीय कार्यों की रफ्तार थम गई है। सभी की निगाहें अब सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं कि वह इस विवाद को कैसे सुलझाती है और कर्मचारियों के विश्वास को दोबारा कैसे बहाल करती है।