अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

हरिद्वार के कनखल क्षैत्र में बुलेट पर जा रहे युवक की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन; छटपटाते हुए जमीन पर गिरा, कट गई सांस की नली और हो गई मौत,चाइनीज मांझा मौत की डोर

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार के कनखल क्षैत्र में बुलेट पर जा रहे युवक की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन; छटपटाते हुए जमीन पर गिरा और हो गई मौत, चाइनीज मांझा मौत की डोर

हरिद्वार के कनखल क्षैत्र में बाइक पर जा रहे एक युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन इतनी ज्यादा कट गई कि वह छटपटा कर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह से युवक कीमौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुआ है। लहुलुहान होकर नीचे गिरे बुलेट सवार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सांस की नली कटने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
पहले भी जा चुकी है कई लोगों की जान चाइनीज मांझे से हर साल अनगिनत हादसे हो रहे हैं। राह चलते वाहन सवार मांझे की चपेट में आकर घायल होते हैं। कई लोगों की जान पहले भी जा चुकी है। नए साल 2025 की शुरुआत पर पहली घटना हरिद्वार में थाना कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में सामने आई। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गया
पुलिस के मुताबिक, अशोक पाल निवासी होली चौक रामपुरी कालोनी जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम चल रहा था। अशोक बुलेट पर जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। पुलिस चौकी के समीप वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गया। चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन इतनी ज्यादा कट गई कि वह छटपटा कर गिर पड़ा। नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह से मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us