फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर किया था दुष्कर्म रानीपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पीड़िता का अश्लील वीडियो बना कर कई बार की गई हैवानियत, आरोपी ने अपनी महिला मित्र के माध्यम से भी पीड़िता को किया ब्लैकमेल, की जा रही थी पैसों की डिमांड,प्रकरण से जुडी एक महिला की तलाश जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार -फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर किया था दुष्कर्म रानीपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पीड़िता का अश्लील वीडियो बना कर कई बार की गई हैवानियत, आरोपी ने अपनी महिला मित्र के माध्यम से भी पीड़िता को किया ब्लैकमेल, की जा रही थी पैसों की डिमांड,प्रकरण से जुडी एक महिला की तलाश जारी
बीते दिनों दिनांक 26.01.2025 को वादिया निवासी महरौली नई दिल्ली ने वर्ष 2021 में अभियुक्त ललित कुमार खारी द्वारा स्वयं की हाईटैक कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने व वादिया का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म करने तथा वादिया के विरोध करने पर उक्त ललित कुमार द्वारा अपने साथी महिला निवासी रुड़की के माध्यम से वादिया को डरा धमकाकर ब्लैकमेल करवा कर पैसो की भी मांग करने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 40/25 धारा 328, 376(2)(एन), 384, 419, 506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित का मेडिकल कराकर नामजद अभियुक्त ललित कुमार खारी गिरफ्तार किया गया।
साथ ही विवेचना में प्रकाश में आई अभियुक्त की महिला मित्र की तलाश जारी है।विवरण आरोपित-*1- ललित कुमार खारी पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी एन 69 शिवालिक नगर, रानीपुर हरिद्वार,पुलिस टीम मे 1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी,2- व उ0नि0 मनोहर सिंह रावत,3.उप निरीक्षक विकाज़ह रावत, 4महिला उप निरीक्षक प्रियंका इजराल, 5.कांस्टेबल अर्जुन रावत शामिल