हंस फाउंडेशन के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र का खेल उजागर,, एक मुस्लिम युवक ने हंस फाउंडेशन के नाम पर नियुक्ती पत्र देकर छात्रों से कर दी लाखों की ठगी,, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर चौकी में पीड़ित छात्रों ने दी तहरीर

इन्तजार रजा हरिद्वार-हंस फाउंडेशन के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र का खेल उजागर,,
एक मुस्लिम युवक ने हंस फाउंडेशन के नाम पर नियुक्ती पत्र देकर छात्रों से कर दी लाखों की ठगी,,
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर चौकी में पीड़ित छात्रों ने दी तहरीर

हरिद्वार। समाजसेवा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रसिद्ध हंस फाउंडेशन के नाम पर फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। मेडिकल कोर्स कर रहे करीब एक दर्जन छात्रों से जॉब दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित छात्रों ने जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित अस्पताल पहुंचे तो वहां पत्र को नकली बताते हुए उन्हें ठगी का शिकार बताया गया। इसके बाद पीड़ित छात्र सीधे रानीपुर कोतवाली पुलिस की सुमन नगर चौकी पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ठगी की पूरी कहानी
मामला हरिद्वार जिले के गढमीरपुर गांव से जुड़ा है, जहां के कई छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़ित छात्रों का कहना है कि उनकी मुलाकात राशिद निवासी किसनपुर, भगवानपुर से हुई। राशिद ने खुद को हंस फाउंडेशन व एम.एच. हॉस्पिटल रुड़की से जुड़ा बताते हुए कहा कि उसका प्रभावशाली संपर्क है और वह सभी छात्रों की नौकरी लगवा सकता है। बस शर्त यह थी कि हर छात्र को अग्रिम राशि देनी होगी।
राशिद की बातों में आकर छात्रों ने भरोसा कर लिया और लगभग 1.35 लाख रुपये तक की राशि उसे सौंप दी। रकम लेने के बाद आरोपी ने छात्रों को 22 अगस्त 2025 की तिथि अंकित नियुक्ति पत्र थमा दिया और कहा कि उन्हें एम.एच. हॉस्पिटल रुड़की में ज्वाइनिंग मिल जाएगी।
हंस फाउंडेशन अस्पताल के नाम पर खुला फर्जीवाड़ा
निर्धारित तिथि पर सभी छात्र एम.एच. हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां के प्रबंधन ने उनके पत्रों को नकली बताया। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी नियुक्ति आदेश को उनकी ओर से जारी नहीं किया गया है। इसके बाद छात्रों के होश उड़ गए और उन्हें समझ आया कि उनके साथ ठगी हुई है।
कोतवाली रानीपुर की सुमन नगर चौकी पुलिस को दी तहरीर
ठगी का शिकार हुए छात्रों में पंकज पुत्र नरेश कुमार, मोईन पुत्र अफजाल, सालेज पुत्र नसीम अहमद, जीशान पुत्र इकबाल, नूर आलम पुत्र अहसान, ईरफान पुत्र गुलफाम और गुड्डू पुत्र जमील अहमद शामिल हैं। सभी ने मिलकर सुमन नगर चौकी पुलिस को तहरीर दी है। छात्रों ने आरोप लगाया कि राशिद नामक व्यक्ति ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर न केवल ठगा बल्कि लगातार फोन करने पर अब कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा है।
पुलिस कार्रवाई की मांग
पीड़ित छात्रों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि आगे और किसी छात्र के साथ धोखाधड़ी न हो। चौकी पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला न सिर्फ ठगी का है बल्कि हंस फाउंडेशन जैसी प्रतिष्ठित संस्था के नाम पर भरोसा तोड़ने का भी है। पीड़ित छात्र अब न्याय की आस लगाए बैठे हैं।