छापेमारी के नाम पर बिजली विभाग के एक साहब पर अवैध उगाई का अनोखा करतब दिखाने का आरोप,
शिकायत करने वालो पर तो साहब विजिलेंस का डर दिखाकर करते हैं रोब ग़ालिब, क्षैत्र के लोग परेशान अब सताने लगा साहब और विजिलेंस एवं मुकदमों का डर

इन्तजार रजा हरिद्वार-छापेमारी के नाम पर बिजली विभाग के एक साहब पर अवैध उगाई का अनोखा करतब दिखाने का आरोप,, शिकायत करने वालो पर तो साहब विजिलेंस का डर दिखाकर करते हैं रोब ग़ालिब,,
हरिद्वार ग्रामीण क्षैत्र के पथरी फीडर पर तैनात जेई पर अवैध उगाही का आरोप घिस्सुपुरा निवासी मौ. सलीम ने अधिशासी अभियंता लक्सर हरिद्वार को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि हमारे क्षैत्र पथरी फीडर के अन्तर्गत घिस्सुपुरा व आसपास के गांव क्षैत्र में बिजली विभाग पथरी फीडर पर तैनात एक जेई सहित कुछ अन्य अधिकारीयों ने भ्रष्टाचार करने का एक नया और अलग तरीका अपनाया है।
आरोप है कि शायद हरिद्वार ग्रामीण के पथरी बिजली फीडर के जेई साहब के पास जब भी जेब खर्च कम पड़ जाता है तो हमेशा हमारे गांव का रुख कर गांव में बिजली चोरी के मामले को लेकर चेकिंग करते हैं जहां पर भी केबल खराब होने के वजह से केबल में कट लगा हो या पूर्व में चोरी की हो ऐसे लोगों के दर्जनों केबल काट लेते है और अपने ऑफिस में ले आते हैं और फिर यही से शुरू होता है भ्रष्टाचार का खेल, जेई साहब जिन व्यक्तियों के केबल उतार लेते हैं उनसे पैसों की डिमांड की जाती है अगर पैसे नही देते तो मुकदमे लिखने की बात कही जाती है और यह सब काम इन अधिकारियों के गुर्गे करते हैं सभी लोगों से मोटी रकम उगाई की जाती है और अगर कोई व्यक्ति पैसे नहीं देता या उस व्यक्ति द्वारा पैसे न देने की वजह से जेई साहब से बहस हो जाती है तो फिर जेई साहब विजिलेंस बुलाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की दमकी देते है यह भ्रष्टाचार का मुद्दा और गोलमाल चल रहा है
हरिद्वार ग्रामीण के पथरी फीडर पर जिससे काफी लोग परेशान है और मामला यह खत्म नहीं हो जाता साहब झगड़े कराने के भी मास्टरमाइंड है अगर कोई इनके खिलाफ या इनके कारनामों को उजागर करने की बात करता है तो साहब जिस जगह छापेमारी करते हैं वहां अपने विपक्षी के नाम के झंडे गाड़ देते हैं ताकि लोग आपसी झगड़ों में सिमट जाए और साहब अपने करतब दिखाकर निकल जाए इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सामाजिक कार्यकर्ता मौ. सलीम ने बताया कि हमारे पास पुख्ता सबूत है बिजली विभाग अधिकारी जेई साहब के गुरगे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्तमान में किन-किन लोगों से पैसों की वसूली की गई है कुछ व्यक्ति सामने आने से डरते हैं कहीं हमें भी विजिलेंस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा ना दिया जाए अतः श्रीमान से गुजारिस है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ उचित कारवाई करे और भविष्य में कोई भी भ्रष्टाचार करने की हिम्मत न करे ।
आपकी अति क्रपा होगी | ( धन्यवाद ) इस विषय पर अगर कोई कारवाई नही होती तो राज्य के मुखिया व आला अधिकारीयों से शिकायत की जाएगी,ये शिकायती पत्र अधिशासी अभियंता लक्सर हरिद्वार को दिया गया है अगर पूर्व की बात करें तो कहीं विभागों में रिश्वतखोरी करते हुए कई अधिकारियों को विजिलेंस और सीबीआई के द्वारा जेल जाना पड़ा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में रिश्वतखोरी व अन्य गतिविधियों को लेकर कड़े कानून भी बनाए हैं जिनका असर बीते दिनों देखने को भी मिला है कम धामी ने कई बार नौकर शाहों के पेंच टाइट किये है विजिलेंस और सीबीआई लगातार प्रदेश में अवैध उगाई और रिश्वतखोरी करने वालो पर कार्रवाई कर रही है
बिजली विभाग लक्सर के एक्शन एस.के गुप्ता ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जिस पर हमारे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मेरे द्वारा विभागीय कमेटी टीम गठित कर दी गई है कमेटी टीम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार निष्पक्ष तरीके से विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी