उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

अवैध उगाई के अनोखे करतब मामले में जेई पवन सक्सेना को पथरी फीडर से हटाया गया, बिजली विभाग में फास्ट ट्रैक कार्यवाही से हड़कंप

बिजली चोरी/कटियां पकड़ने के बाद अनोखे करतब के तहत मामले रफा-दफा कर देने का लगाया गया था आरोप।

 इन्तजार रजा हरिद्वार-अवैध उगाई के अनोखे करतब मामले में जेई पवन सक्सेना को पथरी फीडर से हटाया गया, बिजली विभाग में फास्ट ट्रैक कार्यवाही से हड़कंप

हरिद्वार के लक्सर क्षैत्र के पथरी फीडर क्षैत्र में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचकर बिजली विभाग के पथरी फीडर पर तैनात जेई पवन सक्सेना पर चोरी पकड़ने के बाद मामले रफा-दफा कर देने का लगाया गया था आरोप। इस मामले में पथरी उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) पवन सक्सेना को पथरी उपकेंद्र से हटाकर कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड भट्टीपुर हरिद्वार में सम्बद्ध कर कर दिया गया है


*व्हाट्स अप के माध्यम से अधिशासी अभियंता लक्सर को लिखित शिकायत पत्र पर की गई थी जेई पवन सक्सेना पर अवैध उगाई के अनोखे करतब दिखाने की शिकायत*
घटना पथरी उपकेंद्र के गांव घिस्सुपुरा से रिलेटेड है, जहां घिस्सुपुरा निवासी मौ.सलीम ने पावर कॉरपोरेशन के उच्चाधिकारियों को जेई पवन सक्सेना की शिकायत की थी। शिकायत मिलन ने पर लक्सर क्षैत्र के अधिशासी अभियंता एस के गुप्ता ने मामले पर एक जांच कमेटी गठित कर जांच का जिम्मा सौंप दिया है। हालांकि, जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है
फिलहाल हरिद्वार अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार चौधरी के आदेश पर अवर अभियंता पवन सक्सेना को पथरी फीडर उपकेंद्र से हटाकर कर कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड भट्टीपुर हरिद्वार में सम्बद्ध कर दिया गया है जांच कमेटी टीम की रिपोर्ट आने के बाद विभागीय अन्य कार्यवाही की बात की जा रही है इस घटना ने बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के इस करतब ने विभाग की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
× Contact us