चाइनीज माँझे पर लगाम लगाने के लिए फिर सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस,दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों पर कनखल पुलिस ने लगाई प्रोटेक्शन वायर,
गली मोहल्लों में आमजन से संवाद कर बताए चाइनीज मांझा के नुकसान,आमजन और बच्चों से पतंग उडाते समय चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की अपील, अगर चाइनीज मांझा इस्तेमाल करते पाए नाबालिक तो उनके अभिभावकों पर होगी कानूनी कार्यवाही

इन्तजार रजा हरिद्वार-चाइनीज माँझे पर लगाम लगाने के लिए फिर सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस,दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों पर कनखल पुलिस ने लगाई गई प्रोटेक्शन वायर,
गली मोहल्लों में आमजन से संवाद कर बताए चाइनीज मांझा के नुकसान,आमजन और बच्चों से पतंग उडाते समय चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की अपील, अगर चाइनीज मांझा इस्तेमाल करते पाए नाबालिक तो उनके अभिभावकों पर होगी कानूनी कार्यवाही
जनपद भर में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चाइनीज माँझे के प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने एवं आम जन को इसके दुष्प्रभाव के सम्बन्ध मे जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद जिले भर में हरिद्वार पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया और बहु संख्या में चीनी मांझे को नष्ट करने के साथ-साथ संबंधित व्यापारियों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए थे
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश के क्रम में आज थाना कनखल पुलिस द्वारा चाइनीज मांजे से बचाव के लिए कनखल थाना क्षैत्र मे चौक बाजार, लाटोवाली आदि क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चालको के वाहनो पर प्रोटेक्शन वायर लगायी गई तथा पतंग उडाने वाले छोटे बच्चों व उनके अभिभावकों तथा स्थानीय व्यापारियों को चाइनीज माँझे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया गया,स्थानीय व्यपारियों को बताया गया की यदि कोई भी दुकानदार उक्त प्रतिबंधित माँझे को बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बीते दिनों हरिद्वार के कनखल क्षैत्र में चाइनीज मांझे से एक युवक की जान चली जाने के कुछ ही दिन बाद कनखल क्षेत्र में ही दूसरी घटना घटित हुई है। कनखल क्षैत्र में ही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल एक युवक को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि कनखल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चाइनीज मांझे को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।