अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा रणनीति की शुरुआत, IPS तृप्ति भट्ट ने जवानों को दिए कड़े निर्देश, “हर संदिग्ध पर रखें पैनी नजर”, मासिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कर्मियों को किया सम्मानित, सुरक्षा-व्यवस्था पर हुआ मंथन

इन्तजार रजा हरिद्वार- रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा रणनीति की शुरुआत,
IPS तृप्ति भट्ट ने जवानों को दिए कड़े निर्देश, “हर संदिग्ध पर रखें पैनी नजर”,
मासिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कर्मियों को किया सम्मानित, सुरक्षा-व्यवस्था पर हुआ मंथन

हरिद्वार | 22 मई 2025

जीआरपी मुख्यालय में आज एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट (IPS) की अध्यक्षता में अप्रैल माह की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित कर्मियों से उनकी विभागीय और व्यक्तिगत समस्याएं पूछीं तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को “मैन ऑफ द मंथ” घोषित कर सम्मानित किया गया।

थाना जीआरपी काठगोदाम में दर्ज अपहरण मामले में महिला व बालक की बरामदगी के लिए उपनिरीक्षक आनन्द गिरी, हेड कांस्टेबल कैलाश नाथ एवं कॉन्स्टेबल मनोज (SOG) को इस सम्मान से नवाजा गया। इसके पश्चात एसपी भट्ट ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कानून-व्यवस्था एवं रेलवे सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए।

चौकसी और चेकिंग को दी प्राथमिकता

एसपी तृप्ति भट्ट ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का संदर्भ देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी अत्यधिक सतर्क रहें और प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और रेलवे ट्रैक पर गहन चेकिंग अभियान चलाएं। बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य किया जाए।

रेलवे स्टेशन परिसरों में अकारण घूमने वालों, नॉन-टिकट यात्रियों और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें बाहर करने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने महिला हेल्प डेस्क को सशक्त करने, महिला कर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने और ट्रेनों में सादी वर्दी में ड्यूटी लगाने के आदेश दिए।

अवैध नागरिक, चोरी और गैंगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

एसपी ने स्पष्ट कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध निवास की जांच कर उन्हें देश से निष्कासित किया जाए। स्टेशनों व ट्रेनों में सक्रिय अपराधी गिरोहों की पहचान कर उनके विरुद्ध अभियान चलाया जाए।

फोन चोरी, चैन स्नैचिंग और वेन्डरों के सत्यापन को लेकर उन्होंने कहा कि CCTV की मदद से त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। थानों में लंबित मालों और गंभीर अपराधों की विवेचना थानाध्यक्ष स्वयं करें।

संपूर्ण सत्यापन और समन्वय की रणनीति

तृप्ति भट्ट ने जोर देकर कहा कि सभी थाना क्षेत्र में 100% सत्यापन हो। इसमें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी को एक टीम भावना के साथ काम करना है और इसके लिए RPF, BDS और जनपद पुलिस से समन्वय बनाना आवश्यक है।

उन्होंने चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबरों 112, 139 और 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

सम्मेलन में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी सुश्री अरुणा भारती, पुलिस उपाधीक्षक श्री स्वप्निल मुयाल सहित सभी थाना, चौकी व शाखा प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी तथा जीआरपी मुख्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एसपी तृप्ति भट्ट ने अंत में कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर रेल यात्री स्वयं को सुरक्षित महसूस करे और अपराधियों को कड़ा संदेश जाए कि जीआरपी हरिद्वार पूरी तरह सतर्क है।”

Related Articles

Back to top button
× Contact us