पैगंबर मोहम्मद साहब पर यति नरसिंहानंद के द्वारा अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कार्यवाही की मांग, जमीयत उलेमा बोले बने कड़ें कानून
यति नरसिंहानंद पर कार्यवाही कराने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमीयत उलेमा ए उत्तराखंड के पदाधिकारियों और हरिद्वार के मोअज्जिज लोगों की ओर से हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

इन्तजार रजा हरिद्वार-पैगंबर मोहम्मद साहब पर यति नरसिंहानंद के द्वारा अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कार्यवाही की मांग, जमीयत उलेमा बोले बने कड़ें कानून
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए यति नरसिंहानंद पर कार्यवाही कराने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमीयत उलेमा ए उत्तराखंड के पदाधिकारियों और हरिद्वार के मोअज्जिज लोगों की ओर से हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई,धर्मगुरु या पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर देश में कड़ा कानून बनाए जाने की मांग के साथ ही हरिद्वार में पिछली बार दी गई हेट स्पीच के मामले दर्ज हुए मुकदमे में जेल जाने के बाद यति को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त मिली जमानत को खारिज कर जेल भेजने की मांग भी की है।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 29 सितंबर को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान तथाकथित बाबा यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिए गए विवादित बयान से देश में व्यापक आक्रोश फैल गया है। इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अत्यधिक आपत्तिजनक बयान दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर जमीयत उलेमा-ए-उत्तराखंड के नेतृत्व में स्थानीय मुस्लिम उलेमाओ व समुदाय ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ऐसे मामलों लेकर देश में कड़ें कानून बनाए जाएं,उन्होंने यति नरसिंहानंद और उनके शिष्यों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही करने की मांग की है।