प्रशासनिक फेरबदल से हिली नौकरशाही: सरकार ने बदले सैकड़ों IAS/PCS चेहरे हरिद्वार को मिला नया कुंभ मेला अधिकारी, जिलाधिकारी सहित दर्जनों अफसरों की तैनाती में बदलाव, कुंभ 2027 की तैयारी तेज, अनुभवी अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- प्रशासनिक फेरबदल से हिली नौकरशाही: सरकार ने बदले सैकड़ों IAS/PCS चेहरे
हरिद्वार को मिला नया कुंभ मेला अधिकारी, जिलाधिकारी सहित दर्जनों अफसरों की तैनाती में बदलाव,
कुंभ 2027 की तैयारी तेज, अनुभवी अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल के जरिए साफ कर दिया है कि आने वाले वर्षों में खासकर कुंभ 2027 जैसे बड़े आयोजनों को लेकर वह किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतेगी। शनिवार देर रात जारी आदेश में राज्य के 24 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं, जिससे नौकरशाही में नई हलचल शुरू हो गई है।
उत्तराखंड सरकार ने शासन स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, सचिव स्तर के अधिकारियों और उपजिलाधिकारी सहित महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तबादलों का यह फैसला शासन स्तर पर प्रशासनिक दक्षता और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
इन तबादलों के जरिए सरकार ने यह संदेश भी दिया है कि नौकरशाही को अब परिणामोन्मुखी और ज़मीनी कार्यशैली अपनानी होगी। देखना होगा कि बदले गए अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियों में कितनी दक्षता दिखा पाते हैं और जनता को इसका कितना लाभ मिल पाता है।