उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

कूड़े से करोड़ो- जोतिर्मठ नगर पालिका हर साल 25 से 30 लाख रुपए की कूड़े से कर रही है कमाई

इन्तजार रजा हरिद्वार- कूड़े से करोड़ो- जोतिर्मठ नगर पालिका हर साल 25 से 30 लाख रुपए की कूड़े से कर रही है कमाई

उत्तराखंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कई अभूतपूर्व पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है जिसमें कूड़े के सेग्रीगेशन से करोड़ों की कमाई तो वहीं कूड़े से बिजली बनाने की भी अभिनव प्रयोग किया जा रहे हैं।

जोशीमठ में कूड़े से एक करोड़ की कमाई⤵️

शहरी विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ में कूड़े के सेग्रीगेशन करके उसे इनकम जनरेट की जा रही है। उत्तराखंड शहरी विकास से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ में कूड़े को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाता है,जिसमें से उपयोग और रीसायकल करने वाली चीजों को निकाल कर उसे इनकम जनरेट की जा रही है। शहरी विकास की एडिशनल डायरेक्टर ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि जब से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है पिछले तीन से कर सालों में इस तरीके का इस्तेमाल कर के एक करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है। यानी हर साल 25 से 30 लाख रुपए की कमाई कूड़े से की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us