“9211 कॉमेडी” बना था अश्लीलता का अड्डा: हरिद्वार पुलिस ने आरोपी अमजद को किया गिरफ्तार,, SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की सख्ती का असर,, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने वालों पर कसा शिकंजा,, रुड़की पुलिस की कार्रवाई बनी उदाहरण, सभ्य समाज की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों पर अब नहीं होगा रहम

इन्तजार रजा हरिद्वार- “9211 कॉमेडी” बना था अश्लीलता का अड्डा: हरिद्वार पुलिस ने आरोपी अमजद को किया गिरफ्तार,,
SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की सख्ती का असर,, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने वालों पर कसा शिकंजा,,
रुड़की पुलिस की कार्रवाई बनी उदाहरण, सभ्य समाज की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों पर अब नहीं होगा रहम
हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी वीडियो डालने वाले एक यूट्यूबर और फेसबुक कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान अमजद पुत्र फुरकान निवासी सिविल लाइन, शेर कोठी, रुड़की (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। यह व्यक्ति ‘9211 Comedy Reels’ नामक फेसबुक पेज और ‘Amjad 9211’ नामक यूट्यूब चैनल पर लगातार आपत्तिजनक वीडियो और गाली-गलौच से भरे कंटेंट प्रसारित कर रहा था।
इस संबंध में पठानपुरा निवासी शहबाज मुजम्मिल द्वारा कोतवाली रुड़की में एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि अमजद द्वारा चलाए जा रहे फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर समाज की मर्यादाओं को तार-तार करने वाले वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मु.अ.सं. 270/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 व 352 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया।
जनता की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों और वीडियो कंटेंट की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने स्वयं मामले को गंभीरता से लिया। उनकी निगरानी में त्वरित जांच के बाद आरोपी अमजद को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी डोभाल ने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि, “हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अश्लील, भ्रामक, या समाज में वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट को बर्दाश्त नहीं करेगी। जो भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
जांच में सामने आया है कि अमजद लंबे समय से अश्लील और गाली-गलौच से भरे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा था, जिन्हें देखकर युवा वर्ग पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। कुछ वीडियो में तो धार्मिक और सामाजिक संवेदनाओं को भी ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया का उपयोग स्वतंत्रता का माध्यम है, लेकिन यह स्वतंत्रता जब समाज के विरुद्ध जाती है, तो उस पर सख्ती जरूरी हो जाती है। इस कार्रवाई को लेकर रुड़की क्षेत्र के आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सकारात्मकता बढ़ी है।
फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिजिटल फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। पुलिस की निगरानी टीम ऐसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर बनाए हुए है जहां इस प्रकार का कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है।
यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस की ओर से यह साफ संदेश देती है कि सोशल मीडिया को गंदा करने की छूट अब किसी को नहीं दी जाएगी। सभ्य समाज की गरिमा बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर कठोर कार्रवाई करने को तैयार है।