कांवड़ियों ने ब्रेज़ा गाड़ी पर बोला हमला, चालक से मारपीट कर किया सड़क जाम का प्रयास,, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, तीन हमलावर कांवड़िए गिरफ्तार, चालक अस्पताल में भर्ती

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांवड़ियों ने ब्रेज़ा गाड़ी पर बोला हमला, चालक से मारपीट कर किया सड़क जाम का प्रयास,,
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, तीन हमलावर कांवड़िए गिरफ्तार, चालक अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार, 10 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में एक बेहद गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने बुधवार शाम को करीब 6:20 बजे, गंगोह (सहारनपुर) से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों की भीड़ ने मामूली साइड लगने की बात को लेकर HR 11 R 3043 नंबर की ब्रेज़ा गाड़ी पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ब्रेज़ा गाड़ी कांवड़ियों के समीप से गुजरी, एक कांवड़िये को हल्की साइड लग गई। इसी बात से आक्रोशित कांवड़ियों ने गाड़ी को घेर लिया और लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही, चालक मुकेश निवासी शामली के साथ जान से मारने की नियत से बेरहमी से मारपीट की गई।
स्थिति तनावपूर्ण होते देख स्थानीय पुलिस तत्काल हरकत में आई। थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर भीड़ से चालक को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया और चौकी शांतरशाह भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद श्री नरेश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति की निगरानी करते रहे।
घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चालक मुकेश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्न प्रकार हुई है:
- आशु कुमार, पुत्र बिजेंद्र कुमार, निवासी ननौता भैंसराव, थाना ननौता, जिला सहारनपुर
- ऋतिक, पुत्र संजय, निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर
- रवि कुमार, पुत्र ओम सिंह, निवासी ग्राम हमजागढ़, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड़, एसएसआई प्रदीप राठौर, उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (चौकी शांतरशाह), अमित नौटियाल, अपर उप निरीक्षक करम सिंह चौहान, तथा कांस्टेबल अंकित, चंदन सिंह, संतोष रावत, वीरेंद्र चौहान, मुकेश नेगी व अन्य जवान शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार, मामले में अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने कांवड़ियों से संयम बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
यदि आप चाहें तो इसका एक सोशल मीडिया/पोस्टर संस्करण भी तैयार किया जा सकता है।