उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कांवड़ मेला 2025,, बरसात के बीच कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसएसपी,, ड्यूटी पर तैनात जवानों से लिया फीडबैक, कांवड़ियों को बांटे फल-जल,, कांवड़ियों की सुरक्षा, सेवा और सुविधा पर प्रशासन का विशेष ध्यान

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांवड़ मेला 2025,,
बरसात के बीच कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसएसपी,,
ड्यूटी पर तैनात जवानों से लिया फीडबैक, कांवड़ियों को बांटे फल-जल,,
कांवड़ियों की सुरक्षा, सेवा और सुविधा पर प्रशासन का विशेष ध्यान

हरिद्वार, 16 जुलाई 2025।
कांवड़ मेला 2025 के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली और शहर व कांवड़ मार्गों पर भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ मुस्तैद नजर आया। बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने सिटी क्षेत्र और कांवड़ मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत की और यह जाना कि भारी बारिश के बीच उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री डोभाल ने जवानों से बरसाती, छाते, रेन शूज आदि की उपलब्धता की जानकारी ली और किसी भी प्रकार की कमी होने पर उसे तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान काफिला जब अलकनंदा तिराहे पर रुका, तो जिलाधिकारी और एसएसपी ने वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, बिस्किट, शीतल पेय, पानी और ग्लूकोज जैसी सामग्री अपने हाथों से वितरित की। प्रशासन द्वारा इस सेवा भावना को देखकर कांवड़ यात्री बेहद प्रसन्न दिखाई दिए और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि बारिश के बावजूद सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। कांवड़ियों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्रा में उन्हें कोई असुविधा न हो। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि हर ड्यूटी प्वाइंट पर सुरक्षा और सुविधा दोनों का संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। जवानों की तैनाती, बारिश से सुरक्षा के उपाय और कांवड़ियों की लगातार निगरानी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण दल के साथ नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, प्रभारी निरीक्षक, पुलिस लाइन से आए रिजर्व बल, होमगार्ड्स तथा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हालात में फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं को लगातार मॉनिटर करें।

इस दौरान प्रशासनिक अमले द्वारा साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, बारिश के पानी की निकासी और कांवड़ियों के ठहराव स्थलों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। हरिद्वार पुलिस और प्रशासन के इस समर्पित प्रयास से साफ झलकता है कि भले ही मौसम चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन सेवा और सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।

प्रशासन के इस जमीनी प्रयास ने यह संदेश दिया कि ‘श्रद्धा की डोर और सेवा का भाव’ ही हरिद्वार में कांवड़ मेले की आत्मा है।

Related Articles

Back to top button