अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

बदमाशों के दुस्साहस पर खाकी का साहस भारी, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जाना घायल होमगार्ड व पुलिस के जवान का हाल-चाल, बदमाशों के इरादों को नाकाम करने पर घायल जवानों को दी शाबाशी*

पुलिस के जवानों ने घायल होने के बावजूद बदमाशों के ई-रिक्शा चोरी करने के मंसूबों पर फेरा पानी,फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें

इन्तजार रजा हरिद्वार-बदमाशों के दुस्साहस पर खाकी का साहस भारी, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जाना घायल होमगार्ड व पुलिस के जवान का हाल-चाल, बदमाशों के इरादों को नाकाम करने पर घायल जवानों को दी शाबाशी*

*पुलिस की सक्रियता से बदमाशों के हौंसले हुए पस्त*

*पुलिस जवानों ने घायल होने के बावजूद बदमाशों के ई-रिक्शा चोरी करने के मंसूबों पर फेरा पानी*

*घायल होमगार्ड व जवान का साहस देख बदमाश चोरी कर ले जाई जा रही ई-रिक्शा छोड़ भागने को हुए मजबूर*

*चैकिंग उपरांत कोतवाली जाने के खौफ से बदमाशों ने अचानक पीछे से किया लोहे की रॉड से हमला*

*मौके से फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, घायल होमगार्ड का कराया जा रहा है उपचार*

*दोनो जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया, “बदमाशो की बदमाशी ठीक की जाएगी, पुलिस टीमें काम कर रही हैं :: एसएसपी हरिद्वार”*

आज दिनाँक 14/15.10.24 की रात्रि लगभग 3:00 बजे कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर क्षेत्र में गस्त कर रहे हैड कांस्टेबल कुंदन चौहान व होमगार्ड विक्रम द्वारा J क्लस्टर से देवनगर/सिडकुल की ओर जा रही एक ई-रिक्शा व स्कूटी को चैकिंग के लिए रोकते हुए उक्त वाहनों में सवार दो संदिग्धों से देर रात्रि में घूमने का कारण एवं पूछताछ कर वाहनों के कागजात मांगे।

इस दौरान थोड़ी देर की बातचीत में कोई कागज न होने एवं पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक जवाब न मिलने पर जब संदिग्धों को कोतवाली चलने को कहा गया तो एक संदिग्ध ने मौका देखकर कागज निकालने का नाटक करते हुए स्कूटी की डिग्गी में रखी लोहे की रॉड से, दूसरे संदिग्ध से वार्ता कर रहे जवानों कुंदन एवं विक्रम के सर पर पीछे से अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से संभलते हुए जब घायल होने के बावजूद होमगार्ड विक्रम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो पकड़म पकड़ाई की आपाधापी में बदमाश चोरी की ई-रिक्शा मौके पर ही छोड़कर, स्कूटी से फ़रार हो गये।

बहादुर पुलिस जवानों के हौंसले से ई-रिक्शा चोरी कर ले जा रहे बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब न हो सके और चुराई हुई ई-रिक्शा वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए।

कप्तान द्वारा अस्पताल पहुंचकर अपने घायल जवानों कुंदन व विक्रम का हाल-चाल जाना एवं बदमाशों के मंसूबों को नाकाम करने पर जवानों की हौंसला अफजाई भी की। कप्तान द्वारा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को मामले में एक्टिव कार्रवाई करने एवं बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं।

उक्त संदर्भ में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 418/24 धारा 303(2)bns एवं मु0अ0सं0 419/24 धारा 35(1)(a),106 bnss एवं 317 (2), 109, 121(2), 309(4), 132 दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us