अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई,, शासन के निर्देश पर खनन विभाग की टीम हुई सख्त,, तीन स्टोन क्रेशर सीज, ई-रवन्ना आईडी निलंबित

इन्तजार रजा हरिद्वार- अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई,,
शासन के निर्देश पर खनन विभाग की टीम हुई सख्त,,
तीन स्टोन क्रेशर सीज, ई-रवन्ना आईडी निलंबित
हरिद्वार, 10 सितंबर 2025।
जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए शासन के सख्त निर्देशों के बाद खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला खनन अधिकारी हरिद्वार मोहम्मद काजिम रजा के नेतृत्व में विभागीय दल ने लक्सर तहसील के नेहन्दपुर और महतौली गांवों में औचक निरीक्षण कर अवैध खनन कर रहे तीन स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया। इसके साथ ही उनकी ई-रवन्ना आईडी को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
खनन विभाग को दूरभाष पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि लक्सर क्षेत्र के कुछ गांवों में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। शासन स्तर पर मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला खनन अधिकारी ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम ने नेहन्दपुर गांव स्थित मै0 लिमरा स्टोन क्रेशर, महतौली गांव स्थित मै0 दून स्टोन क्रेशर एवं श्री साईं स्टॉक का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर हुई पैमाइश, क्रेशर सीज
औचक निरीक्षण के दौरान जब विभागीय टीम ने पैमाइश की तो अवैध खनन और अनियमितताओं की पुष्टि हुई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों स्टोन क्रेशरों को मौके पर ही सीज कर दिया। इतना ही नहीं, विभाग ने इन क्रेशरों से जुड़ी ई-रवन्ना आईडी को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया, ताकि वे आगे किसी तरह का संचालन न कर सकें।
जिला खान अधिकारी हरिद्वार मौ. काजिम रजा ने कहा कि
जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा ने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी स्तर पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद में यदि कहीं भी अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लक्सर क्षेत्र में मिली शिकायत के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
शासन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन पर्यावरण और राजस्व दोनों के लिए गंभीर खतरा है। यही कारण है कि खनन विभाग को ऐसे मामलों पर तुरंत और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई का मकसद जिले में खनन माफियाओं को स्पष्ट संदेश देना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद लक्सर क्षेत्र में हलचल मच गई है। ग्रामीणों ने विभाग की कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से गांवों में अवैध खनन का खेल चल रहा था, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था और स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में उम्मीद जगी है कि आगे भी ऐसी सख्ती जारी रहेगी।
खनन विभाग की यह कार्रवाई न केवल शासन के निर्देशों के अनुपालन का उदाहरण है, बल्कि उन लोगों के लिए भी चेतावनी है जो अवैध खनन कर प्रदेश की प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तीन स्टोन क्रेशरों को सीज करने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे विभाग किस तरह और सख्ती दिखाता है।