ग्राम माजरी और मानुबास में 24 घरों पर विजिलेंस का छापा,, बिजली चोरी करते पकड़े गए दर्जनों लोग, विभागीय टीम ने की सख्त कार्रवाई,, SDO धनौरी के नेतृत्व में चला अभियान, विजिलेंस और पुलिस टीम रही मुस्तैद

इन्तजार रजा हरिद्वार- ग्राम माजरी और मानुबास में 24 घरों पर विजिलेंस का छापा,,
बिजली चोरी करते पकड़े गए दर्जनों लोग, विभागीय टीम ने की सख्त कार्रवाई,,
SDO धनौरी के नेतृत्व में चला अभियान, विजिलेंस और पुलिस टीम रही मुस्तैद
धनौरी |
बिजली चोरी पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को ग्राम माजरी और मनुबास में ऊर्जा विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 24 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे विभाग को लाखों रुपये की राजस्व हानि होने का अनुमान है। कार्रवाई के दौरान गांव में हड़कंप मच गया।
इस विशेष अभियान में SDO धनौरी अश्वनी कुमार के निर्देशन में विजिलेंस टीम ने घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन की जांच की। टीम में शामिल थे —
इंस्पेक्टर मारुत शाह, इंस्पेक्टर सरिता भट्ट, एसआई संजीव त्यागी, एई विजिलेंस धनंजय, रोबिन, विकास, जेई योगेंद्र रावत और जेई प्रशांत सैनी।
टीम ने कई घरों में बिना मीटर कनेक्शन, सीधा तार जोड़कर बिजली खपत, तथा बायपास वायरिंग जैसे गंभीर अनियमितताओं को पकड़ा। सभी मामलों में मौके पर ही आवश्यक सबूत जुटाए गए और पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
SDO अश्वनी कुमार ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों पर विजिलेंस अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि “राजस्व हानि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।”
इस कार्रवाई से गांव में हलचल मच गई। कई लोगों ने टीम को देखकर अपने कनेक्शन बंद करने की कोशिश की, लेकिन टीम की चौकसी के चलते कोई बच नहीं पाया। विजिलेंस अधिकारी एई धनंजय ने स्पष्ट किया कि विभागीय हुक्म के अनुसार ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।
इंस्पेक्टर सरिता भट्ट और मारुत शाह ने भी अभियान के दौरान पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द वैध कनेक्शन लें, वरना अगली बार कार्रवाई और भी कठोर होगी।
यह संयुक्त छापा अभियान ऊर्जा विभाग की सक्रियता और पारदर्शिता की मिसाल है, जिससे स्पष्ट है कि अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं।