अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

नकाबपोश बदमाशों ने खनन कारोबारी गुलाम साबिर की थार कार पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां,अचानक चपेट में आये एक राहगीर को लगी गोली,हायर सैंटर रेफर, क्षैत्र में मचा हड़कंप

खनन कारोबारी ने कार छोड़ भाग कर बचाई जान, जिले भर में नाकाबंदी कर नकाबपोश हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

इन्तजार रजा हरिद्वार-नकाबपोश बदमाशों ने खनन कारोबारी गुलाम साबिर की थार कार पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां,अचानक चपेट में आये एक राहगीर को लगी गोली,हायर सैंटर रेफर
खनन कारोबारी ने कार छोड़ भाग कर बचाई जान, जिले भर में नाकाबंदी कर नकाबपोश हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस


देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने खनन कारोबारी की थार कार पर ताबड़तोड़ की फायरिंग,फायरिंग से राहगिरो मे मची अफरातफरी, घटना की सूचना से पुलिस महकमे मे भी मचा हड़कम्प, एक राहगीर भी आया चपेट मे गोली लगने से राहगीर हुआ गंभीर घायल,हायर सेंटर किया गया रेफर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच और नकाबपोश बदमाशों की तलाश मे जुटी, खनन कारोबारी गुलाम साबिर बहादराबाद थाना क्षैत्र के ग्राम शांतरशाह का है निवासी, हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए की नकाबन्दी, तलाश जारी,सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव की घटना।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षैत्र के नगला इमरती बाईपास के पास खनन कारोबारी गुलाम साबिर की ब्लैक थार कार पर अचानक हुई जानलेवा ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


कार में सवार युवक अपनी जान बचाने के लिए कार को सड़क किनारे छोड़कर खेतों की ओर भाग निकले । इस घटना के बाद बाइक सवार नकाबपोश बदमाश भी मौके से फरार हो गए। अचानक चपेट में आया एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। सुत्रो के मुताबिक खनन कारोबारी शांतरशाह निवासी गुलाम साबिर को तीन दिन पहले गाधारोणा से कोर कॉलेज मिट्टी लाने की परमिशन हुई थी, इसके बाद से ही खनन कारोबारी को धमकियां मिल रही थी। आज देर शाम जब गुलाम साबिर अपने कुछ दोस्तो/साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर रुड़की से लंढोरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही गुलाम साबिर की गाड़ी नगला इमरती बाईपास के पास पहुंची, तो पीछे से एक बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक कार
पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि कार को भगाने का भी प्रयास किया गया लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए कार सवारों ने कार को सड़क पर छोड़ दिया और खेत खलिहानों की ओर भाग कर जान बचाई

फायरिंग करने वाले नकाबपोश बाइक सवार बदमाश भी मौके से फरार हो गए। जानकारी आग की तरह क्षैत्र में फ़ैल गई तो आने जाने वाले आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीओ रुड़की ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। गाधारोणा निवासी 28 वर्षीय युवक वारिश को गोली लग गई, जिसे तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक नकाबपोश बदमाशो ने खनन कारोबारी गुलाम साबिर की थार गाड़ी पर फायरिंग की है, पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही फरार नकाबपोश बदमाशों की तलाश भी जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us