दिल्ली से लापता नाबालिग बालिकाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद, अलग-अलग धर्मों के युवकों के साथ संदिग्ध मिलीं बालिकाएं, जीआरपी हरिद्वार की सतर्कता से खुला राज, दिल्ली पुलिस ने ली राहत की सांस, परिजनों ने जताया आभार

इन्तजार रजा हरिद्वार- दिल्ली से लापता नाबालिग बालिकाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद,
अलग-अलग धर्मों के युवकों के साथ संदिग्ध मिलीं बालिकाएं, जीआरपी हरिद्वार की सतर्कता से खुला राज,
दिल्ली पुलिस ने ली राहत की सांस, परिजनों ने जताया आभार
हरिद्वार | 08 जून 2025
चारधाम यात्रा एवं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क जीआरपी हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। मामले की संवेदनशीलता और धार्मिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा और बालिकाओं को सकुशल उनके परिवार तक पहुंचाया।
चैकिंग के दौरान संदिग्ध स्थिति में मिले युवक और बालिकाएं
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में चलाए जा रहे रूटीन चेकिंग अभियान के तहत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को दो युवक और दो किशोरियां संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिले। पूछताछ के लिए जब उन्हें थाने लाया गया तो सख्ती से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
पुलिस को पता चला कि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं और दिल्ली से लापता हैं। दोनों युवकों ने उन्हें बहला-फुसलाकर हरिद्वार लाया था। खास बात यह रही कि युवकों और बालिकाओं का धर्म अलग-अलग था, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया।
दिल्ली में दर्ज था मुकदमा, कई टीमें कर रहीं थीं तलाश
जीआरपी हरिद्वार द्वारा जब दिल्ली के थाना-छावला से संपर्क किया गया तो वहां इस संबंध में पहले से ही एफआईआर दर्ज पाई गई। छावला थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज था। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों बालिकाएं कई दिनों से लापता थीं और उनकी तलाश में कई टीमें लगी हुई थीं।
हरिद्वार पुलिस द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई से दिल्ली पुलिस को बड़ी राहत मिली। घटना के पीछे की मंशा अभी जांच का विषय है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया कि युवकों ने नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर हरिद्वार लाया था।
धार्मिक पृष्ठभूमि के कारण मामला रहा अत्यधिक संवेदनशील
मामले में शामिल युवक और बालिकाएं अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने या साम्प्रदायिक तनाव की संभावना को समाप्त करने के लिए तत्परता से कार्रवाई की। जीआरपी थाना प्रभारी ने तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और मामले को संवेदनशील मानते हुए पूरी गोपनीयता और सावधानी से हैंडल किया।
दिल्ली पुलिस और बालिकाओं के परिजन जब हरिद्वार पहुंचे तो जीआरपी ने सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद बालिकाओं को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर दोनों प्रदेशों की पुलिस के बीच समन्वय और तत्परता की मिसाल देखने को मिली।
दिल्ली पुलिस और परिजनों ने जताया आभार
बालिकाओं की सकुशल बरामदगी की खबर से न केवल दिल्ली पुलिस को बड़ी राहत मिली, बल्कि उनके परिजन भी भावुक हो गए। परिजनों ने जीआरपी हरिद्वार की कार्यशैली और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय रहते यह कार्रवाई न होती तो बच्चों की जान को खतरा हो सकता था।
इस टीम की रही अहम भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को सफल बनाने में जीआरपी हरिद्वार की टीम ने बेहतरीन कार्य किया। टीम में शामिल अधिकारी और जवानों के नाम निम्न हैं:
- उप निरीक्षक अनुज सिंह, थाना अध्यक्ष, जीआरपी हरिद्वार
- हेड कांस्टेबल श्याम दास, जीआरपी हरिद्वार
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार, जीआरपी हरिद्वार
- कांस्टेबल जयपाल सैनी, जीआरपी हरिद्वार
- महिला कांस्टेबल उमा, जीआरपी हरिद्वार
इन सभी की सजगता और तत्परता के चलते एक बड़ी घटना टल गई और दो मासूम बच्चियों को सुरक्षित उनके परिवार से मिलाया जा सका।
Daily Live Uttarakhand के लिए
इन्तजार रजा, हरिद्वार