उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

मिशन 2027 की जोरदार शुरुआत”,, “हर वर्ग, हर धर्म के लिए समर्पित सेवा का वादा”,, “ज्वालापुर की जनता के बीच सुबोध राकेश की नई राजनीतिक दस्तक”

इन्तजार रजा हरिद्वार- “मिशन 2027 की जोरदार शुरुआत”,,
“हर वर्ग, हर धर्म के लिए समर्पित सेवा का वादा”,,
“ज्वालापुर की जनता के बीच सुबोध राकेश की नई राजनीतिक दस्तक”

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में मिशन 2027 की तैयारी अब धरातल पर उतर चुकी है। पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने अब पूरी तरह से मैदान संभालते हुए एलान किया है कि वे आने वाले समय में 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।

सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर की जनता ने हमेशा उन्हें अपनापन और आशीर्वाद दिया है और अब समय है कि वे हर गली, हर मोहल्ले, हर वर्ग और हर धर्म के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें और समाधान करें। उन्होंने साफ कहा कि अब राजनीति नहीं, सिर्फ सेवा की भावना लेकर वे मैदान में हैं।

उनका उद्देश्य ज्वालापुर को विकास के नए रास्ते पर ले जाना है, जहां रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले। राकेश ने कहा कि वे हर जरूरतमंद के साथ खड़े रहेंगे और ज्वालापुर को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाएंगे। जनता ने भी उनके संकल्प का गर्मजोशी से स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button