विधायक मौ शहजाद के भतीजे निजाऊल रहमान ने गेट परिक्षा में ऑल इंडिया 273 रैंक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया,लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद का भतीजा और सत्तार अली का पुत्र है होनहार निजाऊल रहमान, परिवार सहित क्षैत्र में खुशी का माहौल, बधाई देने विलो का लग रहा तांता
बाप-बेटे सहित परिवार का विजन(कांफिडेंस) कि बेटा निजाऊल रहमान किसी भी आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सर्विस का एग्जाम पास करेगा और देश सेवा करेगा

इन्तजार रजा हरिद्वार:-विधायक मौ शहजाद के भतीजे निजाऊल रहमान ने गेट परिक्षा में ऑल इंडिया 273 रैंक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया,लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद का भतीजा और सत्तार अली का पुत्र है होनहार निजाऊल रहमान, परिवार सहित क्षैत्र में खुशी का माहौल, बधाई देने विलो का लग रहा तांता
रुड़की। लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद के भतीजे सत्तार अली के पुत्र निजाऊल रहमान ने गेट में ऑल इंडिया 273 रैंक लाकर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है निजाऊल रहमान को अब इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएट के लिए देश की किसी भी आईआईटी में दाखिला मिलना तय है ।निजाऊल रहमान की इस उपलब्धि पर परिचितों , रिश्तेदारों व बुद्धिजीवी वर्ग में उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। निजाऊल रहमान अब आईआईटी इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद सिविल सर्विस में का एग्जाम पास करके देश सेवा करना है जिसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं।
हाल ही में संपन्न हुई ग्रेजुएट एप्टीट्यूड इंजीनियरिंग टेस्ट ( गेट ) की परीक्षा में ऑल इंडिया 2 73 रैंक लाकर निजाऊल रहमान ने पढ़ाई के प्रति अपना जुनून व अपनी प्रतिभा दिखा दी है । निजामुल रहमान बीटेक कंप्यूटर साइंस के फोर्थ ईयर के स्टूडेंट हैं और उसने इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए गेट का एग्जाम दिया था । जिसमें लाखों बच्चों ने शिरकत की । निजाऊल रहमान ने इस गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया 273 रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए यह भी एहसास कर दिया है कि वह अपने लक्ष्य को पूरा करने से पीछे नहीं हटेंगे। एक दिन देश सेवा जरूर करेंगे । निजाऊल रहमान की उपलब्धि पर क्षेत्र के रिश्तेदारों ,बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । गेट एग्जाम में ऑल इंडिया शानदार रैंक हासिल करने के बाद निजाऊल रहमान अब देश की किसी भी आईआईटी में अपनी रैंक के आधार पर दाखिला ले सकता है निजाऊल रहमान का सपना है कि वह आईआईटी से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करन के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करेगा और सिविल सर्विस का एग्जाम पास करने के बाद देश की सेवा भी करेगा ।लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि उनका भतीजा निजाऊल रहमान पढ़ने में शुरू से ही होशियार रहा है व हाई स्कूल व इंटर भी टॉप अंकों से पास करके अपनी प्रतिभा दिखा चुका है और अब गेट के एग्जाम में ऑल इंडिया 273 रैंक लाकर उसने अपनी प्रतिभा सबको दिखा दी है और हमारे परिवार व क्षेत्र का नाम भी रोशन कर दिया है उसका शुरू से ही पढ़ाई के प्रति लगाव रहा है मेहनती है शुरू से ही निजाऊल रहमान यही तमन्ना थी कि किसी आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएशन हासिल कर सिविल सर्विस का एग्जाम पास करके एक दिन वह देश सेवा भी करेगा। पहला टारगेट उसने लगन और मेहनत के साथ पूरी कर लिया है उन्होंने कहा कि उसका जो सपना है उसे पूरा करवाने के लिए वह और उनका पूरा परिवार उसके साथ खड़ा है । निजाऊल रहमान के वालिद सत्तार अली ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई मैं होनहार रहा है और शुरू से ही उसकी तमन्ना थी कि कि उसे बड़ा होकर पढ़ लिखकर कुछ करना है देश की सेवा करनी है वह बड़ा होकर ईट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सिविल सर्विस में जाए देश सेवा करें और वह अपने इस मुकाम को हासिल करने के लिए लगातार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों में शुमार रहा है बीटेक कंप्यूटर साइंस करने के बाद उसका सपना था कि वह किसी भी आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग करेगा और उसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करके देश की सेवा करेगा । उन्होंने कहा कि निजाऊल रहमान ने अपना सपना पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत की है वह उसके साथ खड़े हैं सत्तार अली ने कहा कि उन्हें निजामुल की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके परिवार को गर्व है । निजाऊल ने अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन कर हमें बड़ी खुशी दी है। हमारा पूरा परिवार निजाऊल रहमान के साथ है वह अपने सपनों का पूरा करेगा सब उसको सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि मेरा बेटा किसी भी आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सर्विस का एग्जाम पास करेगा और देश सेवा करेगा।