अपराधअलर्टउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारीधर्म और आस्थानिरीक्षणन्यायन्यायालयप्रशासनभंडाफोड़

प्रेमजाल में फंसाकर जमीन हड़पी, हनीट्रैप गैंग का खुलासा,, पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को दबोचा, 1.48 लाख रुपये बरामद,, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैनामा कराया, जमीन के बदले मांगे थे 10 लाख रुपये

सोनु राणा छुटमलपुर/सहारनपुर- प्रेमजाल में फंसाकर जमीन हड़पी, हनीट्रैप गैंग का खुलासा,,
पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को दबोचा, 1.48 लाख रुपये बरामद,,
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैनामा कराया, जमीन के बदले मांगे थे 10 लाख रुपये

छुटमलपुर, सहारनपुर – थाना फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 1 लाख 48 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया है। गैंग ने एक युवक को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए उससे जमीन का बैनामा करवा लिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों में शहजाद, अरशद, सावेद (तीनों निवासी दतौली मुगल) और महिला आरोपी स्वाति (मूल निवासी सडक दूधली, हाल निवासी कोलकी रांगड) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित को जाल में फंसाया और उसके साथ धोखाधड़ी की।

प्रेमजाल और वीडियो ब्लैकमेल का शातिर प्लान

यह मामला 12 जुलाई 2025 को सामने आया जब दतौली मुगल निवासी आरिफ खान ने थाने में तहरीर दी। आरिफ ने बताया कि आरोपियों ने उसे डराकर और ब्लैकमेल करके 1 बीघा जमीन का बैनामा अपने नाम करवा लिया। आरोप है कि महिला स्वाति ने आरिफ को प्रेमजाल में फंसाया और खेत पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद आरोपी कादिर ने उनकी वीडियो बना ली। बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की गई।

जब आरिफ इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहा, तो उससे 17 जनवरी 2025 को जबरन बैनामा करवा लिया गया। इस बैनामे में 2.5 लाख रुपये नकद और 7.5 लाख रुपये का चेक लिया गया, हालांकि चेक की रकम वापस कर दी गई। पुलिस ने जो 1.48 लाख रुपये बरामद किए हैं, वह उसी लेन-देन का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

पहले भी करती रही है ऐसा – महिला आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ में महिला आरोपी स्वाति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रही है। पुलिस अब सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है। यह अंदेशा है कि गैंग ने और भी लोगों को इसी तरह ठगा होगा।

पुलिस टीम को बधाई, आगे भी रहेगी सतर्कता

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के साथ उपनिरीक्षक जितेंद्र राणा, विजयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, रोहित राणा, कांस्टेबल अमित तोमर और महिला कांस्टेबल शशिबाला शामिल रहे। क्षेत्राधिकारी मनोज यादव ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी साझा की और बताया कि गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और पीड़ितों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हनीट्रैप गैंग के प्रति भय व्याप्त है, वहीं आम जनता को भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ब्लैकमेल और धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button