विधायक उमेश कुमार का विवाद: वायरल वीडियो निकला फर्जी,, भाजपा नेता सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज,, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद वीडियो प्रसारित करने का आरोप

इन्तजार रजा हरिद्वार- विधायक उमेश कुमार का विवाद: वायरल वीडियो निकला फर्जी,,
भाजपा नेता सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज,,
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद वीडियो प्रसारित करने का आरोप
इन्तजार रजा हरिद्वार/रुड़की Daily live Uttarakhand । खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से जुड़ा कथित अश्लील वीडियो एक बार फिर चर्चा में है। विधायक का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह एडिटेड और फर्जी है, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच और CFSL चंडीगढ़ की रिपोर्ट में भी हो चुकी है। बावजूद इसके, हाल ही में कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर दोबारा प्रसारित किया, जिसके बाद भाजपा नेता सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस जांच में निकला एडिटेड वीडियो
नवंबर 2023 में पहली बार यह वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पहले भी कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की में मुकदमा (अपराध संख्या-723/2023) दर्ज हुआ था। उस समय CFSL चंडीगढ़ की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ था कि वीडियो एडिटेड है और इसमें छेड़छाड़ की गई है।
हाईकोर्ट का सख्त आदेश
वीडियो में दिखाई गई महिला ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिए थे कि इस वीडियो को तत्काल हटाया जाए और भविष्य में दोबारा पोस्ट न किया जाए। बावजूद इसके, आरोप है कि हाल ही में उसी वीडियो को दोबारा वायरल करने की कोशिश की गई।
भाजपा नेता सहित छह पर केस
विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ठाकुर अर्जुन चौहान, सुधीर प्रधान, ठाकुर अक्षय चौहान, अंकित गुर्जर निवासी कुआखेड़ा, चैतन्य शर्मा और अमित कुमार आदि ने मिलकर यह षड्यंत्र रचा है। इन पर आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
षड्यंत्र का आरोप
उमेश कुमार का कहना है कि यह पूरा मामला उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने और उन्हें बदनाम करने की सुनियोजित साजिश है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन लोगों द्वारा आईटी का दुरुपयोग कर महिला की छवि खराब करने की कोशिश की गई, जिससे उसके जीवन और मान-सम्मान पर गहरा असर पड़ा है।
👉 अब पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है। फिलहाल, विधायक उमेश कुमार के इस कदम से राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।