विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी – बोले जिलाधिकारी,, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त चेतावनी,, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ विकास कार्य पूरे करने के निर्देश

इन्तजार रजा हरिद्वार- विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी – बोले जिलाधिकारी,,
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त चेतावनी,,
गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ विकास कार्य पूरे करने के निर्देश
हरिद्वार, 03 सितंबर 2025
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हरिद्वार जनपद में चयनित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।”
बैठक में खंड विकास अधिकारियों द्वारा पांच चरणों में संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी थी। लेकिन कई अधिकारियों द्वारा धनराशि खर्च, शेष बजट, पूर्ण एवं गतिमान कार्यों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से यदि कोई अधिकारी अधूरी तैयारी के साथ बैठक में आएगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद की चयनित 99 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरे किए जाने चाहिए, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु भूमि चयनित नहीं हुई है, वहाँ तुरंत भूमि का चयन कर कार्य प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने सीसी सड़कों, इंटरलॉक टाइल निर्माण एवं शौचालय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी जोर दिया। साथ ही ग्राम पंचायतों में स्थापित की जा रही सोलर लाइट्स की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और पाँच वर्ष के लिए मेंटिनेंस अनुबंध करने के भी निर्देश दिए।
अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
बैठक में जिलाधिकारी ने साफ कहा कि विकास योजनाओं की निगरानी जिम्मेदारी से की जाएगी। “यदि कोई भी कार्य लापरवाही या धीमी गति से पाया गया तो सीधे तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं और सामाजिक विकास उपलब्ध कराना है, जिसे हर हाल में हासिल करना होगा।
बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बैठक में परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, बीडीओ बहदराबाद मानस मित्तल, आलोक गार्गेय, सुमन कुटियाल, शीशपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद जोशी, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, ग्राम प्रधान पंकज पॉल, श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सुलेखा सहगल, बैंक एलडीएम दिनेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने दोहराया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रत्येक कार्य ग्रामवासियों की भलाई के लिए है, इसलिए गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही ही इसकी सफलता की कुंजी होगी।