डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि,, सुमन नगर में पूर्व विधायक सुरेश राठौर की अगुवाई में आयोजित हुआ कार्यक्रम,, 370-35A की समाप्ति को बताया डॉ. मुखर्जी के सपनों की पूर्ति

इन्तजार रजा हरिद्वार- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि,,
सुमन नगर में पूर्व विधायक सुरेश राठौर की अगुवाई में आयोजित हुआ कार्यक्रम,,
370-35A की समाप्ति को बताया डॉ. मुखर्जी के सपनों की पूर्ति
हरिद्वार, 23 जून 2025 – रिपोर्ट: इन्तजार रज़ा
परम राष्ट्रभक्त और “एक विधान, एक निशान” के प्रबल समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज भाजपा पूर्वी मंडल ज्वालापुर द्वारा सुमन नगर स्थित सुमन वाटिका फार्म में बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक श्री सुरेश राठौर रहे जबकि मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा थे।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और राष्ट्रगान के साथ हुई। सभा में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनों ने उनके विचारों को आत्मसात करने और देश की अखंडता हेतु संकल्प दोहराया।
डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता के लिए दिया बलिदान: जिलाध्यक्ष
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि,
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उस दौर में आवाज उठाई जब भारत में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान जैसी व्यवस्थाएं थीं। यह स्थिति भारत माता की अखंडता के लिए एक बड़ा खतरा थी। उन्होंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया और तत्कालीन नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर राष्ट्रहित में बलिदान का मार्ग चुना।”
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी के विचारों से प्रेरणा लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करें और राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा – बलिदान नहीं भूलेगा देश
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा,
“आज हम जिस एक राष्ट्र, एक संविधान के अंतर्गत जीवन जी रहे हैं, वह डॉ. मुखर्जी जैसे राष्ट्रनायकों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने को कृतसंकल्प है।”
कार्यक्रम में जुटे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा, तीनों मंडल अध्यक्ष रीता सैनी, अश्वनी कांबोज, प्रताप प्रधान, जिला महामंत्री किसान मोर्चा हितेश चौहान, दीपांशु शर्मा, अमन चौहान, नरेंद्र सैनी, मास्टर राजकुमार चौहान, हरीश शर्मा, मनोज चौहान, अमरीश सैनी, अब्दुल समी, सुशांत चौहान, विपिन घावरी, शाहरुख हुसैन, मोहित राठौर, झबल सिंह, अभिनंदन चौहान, राजेश शर्मा, पवन चौहान, सुमित कुमार, महेंद्र सैनी, सुखबीर प्रधान सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले इस महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ हुआ। सभी ने संकल्प लिया कि वे डॉ. मुखर्जी के बताए राष्ट्रनिष्ठ मार्ग पर चलकर भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और अखंड बनाएंगे।