अपराधअलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

गोकशी की सूचना पर प्रभारी चौकी शान्तरशाह उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार मय पुलिस टीम की दबिश,, 100 किलो गोमांस, औजार बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार,, एक फरार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्ती पर कार्रवाई, शान्तरशाह पुलिस की तत्परता से सफलता

इन्तजार रजा हरिद्वार- गौकशी की सूचना पर प्रभारी चौकी शान्तरशाह उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार मय पुलिस टीम की दबिश,,

100 किलो गोमांस, औजार बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार,, एक फरार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्ती पर कार्रवाई, शान्तरशाह पुलिस की तत्परता से सफलता

हरिद्वार, 6 अगस्त 2025: जिले में गोवंश संरक्षण अधिनियम को लेकर चल रही सख्त कार्यवाही के तहत आज एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी। प्रभारी चौकी शान्तरशाह उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार एवं उनकी टीम ने चैकिंग और गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम भौरी डेरा में दबिश देकर एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा फरार हो गया। मौके से करीब 100 किलो गोमांस, गौकशी के उपकरण, गाय का सिर, खाल एवं अन्य अवशेष बरामद हुए।

पुलिस टीम पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पास के रास्ते पर नदी किनारे कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दबिश दी, जहां एक व्यक्ति हाथ में चुरे सहित पकड़ा गया, जबकि दूसरा व्यक्ति खेतों की ओर भाग गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इस्लाम पुत्र जमील (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम रनसुरा, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई। फरार व्यक्ति की पहचान शाहरुख पुत्र मुन्तयाज (उम्र 30 वर्ष) निवासी रनसुरा के रूप में हुई है।

मौके पर मिले मांस का नमूना लेकर शेष मांस को पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में अम्लीय छिड़काव द्वारा नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा अपराध संख्या 314/25, धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त:

इस्लाम पुत्र जमील, ग्राम रनसुरा, कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार – उम्र 35 वर्ष

बरामदगी:

  • लगभग 100 किलोग्राम गोमांस
  • एक कुल्हाड़ी
  • गाय का सिर, खाल एवं अवशेष

पुलिस टीम:

  • उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह
  • का0 अंकित प्रजापति
  • का0 चन्दन सिंह
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद में गौकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई पुलिस की सजगता का परिणाम है। फरार आरोपी की तलाश जारी है, और पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button