अपराधअलर्टअवैध खननइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंनिलंबितपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रशासन

हरिद्वार में अवैध खनन पर बड़ा प्रशासनिक वार,, डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर खनन विभाग की कड़ी कार्रवाई,, भगवानपुर और लक्सर में ट्रैक्टर-ट्रॉली व स्टोन क्रेशर सीज, ई-खनन पोर्टल निलंबित

अवैध खनन पर DM का बड़ा वार,, भगवानपुर में 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त लक्सर में स्टोन क्रेशर सीज, ई-खनन पोर्टल निलंबित खनन माफियाओं में खौफ, प्रशासन की कड़ी चेतावनी

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में अवैध खनन पर बड़ा प्रशासनिक वार,,

डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर खनन विभाग की कड़ी कार्रवाई,,

भगवानपुर और लक्सर में ट्रैक्टर-ट्रॉली व स्टोन क्रेशर सीज, ई-खनन पोर्टल निलंबित

हरिद्वार, 23 सितम्बर 2025 – अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर खनन विभाग ने आज जिले में सख्त कार्रवाई की। भगवानपुर और लक्सर तहसीलों में औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त वाहनों और इकाइयों को सीधे सीज कर दिया।

भगवानपुर में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

खनन विभाग की टीम ने लामग्रांट क्षेत्र, तहसील भगवानपुर में छापा मारकर अवैध खनन में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई ने अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा दिया।

लक्सर में स्टोन क्रेशर पर सीधा प्रहार

पिछले दिन देर शाम तहसील लक्सर के ग्राम नेन्दपुर सुहारी में अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हुई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
निर्देशों के बाद उपजिलाधिकारी लक्सर और जिला खान अधिकारी (भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग) की टीम ने ग्राम नेहन्दपुर स्थित मैसरी लिभरा स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया। मौके पर पाए गए अनियमितताओं के आधार पर स्टोन बेसार को सीज कर दिया गया और संबंधित ई-खनन पोर्टल को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान विभागीय सर्वेक्षक श्री विवेक कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई को कड़े व पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया।

खनन माफियाओं में खौफ, प्रशासन का चेतावनी भरा संदेश

हरिद्वार जिले में अवैध खनन लंबे समय से पर्यावरण और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था। डीएम मयूर दीक्षित के नेतृत्व में हुई इस सख्त कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में खौफ का माहौल है।
जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रशासन की दो-टूक चेतावनी

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन में लिप्त या उन्हें संरक्षण देने वाले किसी भी अधिकारी या व्यक्ति के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। खनन विभाग लगातार औचक निरीक्षण करके ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सक्रिय रहेगा।

🔶 अवैध खनन पर DM का बड़ा वार

  • भगवानपुर में 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
  • लक्सर में स्टोन क्रेशर सीज, ई-खनन पोर्टल निलंबित
  • खनन माफियाओं में खौफ, प्रशासन की कड़ी चेतावनी

Related Articles

Back to top button