मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती शुरू,, हरिद्वार प्रशासन ने हटाया 3130 वर्ग मीटर अतिक्रमण रुड़की, भगवानपुर और नौकराग्रांट में चला बुलडोज़र, जेसीबी से ढहाए गए अवैध निर्माण

इन्तजार रजा हरिद्वार- मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती शुरू,,
हरिद्वार प्रशासन ने हटाया 3130 वर्ग मीटर अतिक्रमण
रुड़की, भगवानपुर और नौकराग्रांट में चला बुलडोज़र, जेसीबी से ढहाए गए अवैध निर्माण
हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 3130 वर्ग मीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिससे सरकारी संपत्ति पर हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की गंभीरता स्पष्ट हो गई।
रुड़की तहसील – सरकारी भूमि पर लगाया बोर्ड
रुड़की की लंढौरा मार्ग पर स्थित खसरा नंबर 129 पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटाया। नायब तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान 2510 वर्ग मीटर भूमि को कब्जे से मुक्त कर सरकारी नियंत्रण में लिया गया। साथ ही, प्रशासन द्वारा वहां सरकारी भूमि होने का सूचना बोर्ड भी लगा दिया गया ताकि भविष्य में पुनः कब्जे की कोई कोशिश न हो सके।
भगवानपुर तहसील – पार्क की भूमि ग्राम सभा को सौंपी गई
भगवानपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम झीड़ियान ग्रांट में खसरा संख्या 390, क्षेत्रफल 620 वर्ग मीटर की भूमि, जो अंबेडकर पार्क के लिए निर्धारित थी, उस पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से हटाया। भूमि को पुनः कब्जामुक्त कर ग्राम प्रधान और ग्राम सभा को सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई स्थानीय जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश लेकर आई।
नौकराग्रांट गांव – पक्के निर्माण पर चला जेसीबी
ग्राम नौकराग्रांट में ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध पक्के निर्माण को भी बख्शा नहीं गया। प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ जेसीबी मशीनों से निर्माण ध्वस्त करवाया। अतिक्रमणकर्ताओं में प्रमुख रूप से जोगेश कंबोज (पुत्र सेवाराम) और सरदार मित्तर सिंह (पुत्र मलखान) शामिल थे। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और भूमि को ग्राम समाज के नाम पर दोबारा चढ़ा दिया गया।
प्रशासनिक टीम की मुस्तैद भागीदारी
इस पूरी कार्रवाई में जिला प्रशासन की टीम मुस्तैदी से उपस्थित रही। नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक लेख चंद गुप्ता, पटवारी सुभाष चौहान, ललित कुमार, ओमप्रकाश, दाउद अली, संजय सहित कई राजस्व व पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा गांव के प्रधान और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी हालत में सरकारी या ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की यह मुहिम साफ संदेश देती है कि अब किसी भी अतिक्रमणकारी को राहत नहीं मिलने वाली।