Blogअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनशिक्षास्वास्थ्य

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष में एएसपी/सीओ सदर हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में सलेमपुर में हरिद्वार पुलिस ने लगाई चौपाल

ग्राम सलेमपुर में आयोजित हरिद्वार पुलिस की चौपाल में अल्पसंख्यक लोगो से किया गया जन संवाद, समाज हित को लेकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर लोकतंत्र में प्राप्त अधिकारों की दी गई जानकारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष में एएसपी/सीओ सदर हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में सलेमपुर में हरिद्वार पुलिस ने लगाई चौपाल

ग्राम सलेमपुर में आयोजित हरिद्वार पुलिस की चौपाल में अल्पसंख्यक लोगो से किया गया जन संवाद, समाज हित को लेकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर लोकतंत्र में प्राप्त अधिकारों की दी गई जानकारी

आज दिनांक 18.12.2024 को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में एएसपी/सीओ सदर हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा द्वारा कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेमपुर में अल्पसंख्यक लोगो के साथ चौपाल का आयोजन किया गया। एएसपी हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा द्वारा विभिन्न धर्म के अल्पसंख्यक व्यक्तियों/महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के सम्बन्ध में उपस्थित जन को जागरूक किया गया।

अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड के द्वारा जारी की गई पुस्तिका को वितरण कर छात्रवृत्ति योजनाएं, स्वरोजगार परक योजनाएं आदि के सम्बन्ध में भी बताया गया।

गोष्टी में उपस्थित जन को “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, रोड सैफ्टी तथा साईबर क्राईम के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया तथा क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया ।

गोष्ठी अल्पसंख्यक समुदाय को लोगों के उनके मौलिक अधिकारों एवं केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही उनकी समस्याओं को भी जाना गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा गया। सभी को आपसी भाईचारा, सौहार्द बनाये रखने, राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी

गोष्ठी के दौरान कोतवाली रानीपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट उ0नि0 विकास रावत, उ0नि0 पूजा मेहरा एवं अन्य स्टाफ और स्थानीय लोगों में पप्पू सिंह पाटिल, तनवीर कुरैशी,राव अमरीन, पप्पू फकीरा, दिलदार, शहजाद,सादा सुल्तान,राव फरम, राव काशिफ, फिरोज कुरैशी,इकराम रंगरेज,एंड. गुलफाम,राव ओसाफ,राव माजिद,राव धन्नू, मास्टर फुरकान, सहित सैकड़ों लोगों ने भी प्रतिभाग किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us