अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के निर्देशानुसार प्रियंका रानी तहसीलदार हरिद्वार की अगुवाई में कोटा मुरादनगर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, चकरोड व सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर पानी की निकासी की बन गई थी बड़ी समस्या ग्रामीणों को मिली राहत

इन्तजार रजा हरिद्वार- डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के निर्देशानुसार प्रियंका रानी तहसीलदार हरिद्वार की अगुवाई में कोटा मुरादनगर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, चकरोड व सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर पानी की निकासी की बन गई थी बड़ी समस्या ग्रामीणों को मिली राहत

जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह की अवैध अतिक्रमण के विरूद एक और बड़ी कार्यवाही जब से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा का कार्यभार ग्रहण किया गया है. उनके द्वारा विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों की कार्य शैली परखने के साथ ही साथ अवैध अतिक्रमण अथवा जनसरोकार से जुड़ा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम कोटा मुरादनगर में कुछ व्यक्तियों द्वारा चकरोड व सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर पानी की निकासी अवरुद्ध कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।

इस प्रकरण का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह को समस्या के समाधान के निर्देश तत्‌काल दिए गये थे। तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा पुरे मामले पर सुनवाई विचार और स्थलीय निरीक्षय किया गया तथा प्रकरण की सत्यता की पुष्टि हेतु राजस्व व चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण की पुष्टि हो जाने पर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिहं के दिशा-निर्देशन में तहसीलदार प्रियंका रानी व चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा उमेश लोधी राजस्व टीम ने पुलिस बल सहित आज दिनांक 09/01/2025 को मौके पर कोटा मुरादनगर पहुंचे तथा जे.सी.वी की सहायता से सरकारी चकरोड व नाली को अतिक्रमण मुक्त कराया। गाँव की पानी -निकासी को सुचारू कराया गया,

प्रशासन की इस त्वरित प्रतिक्रिया से प्रभावित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्यवाही में तहसीलदार प्रियंका रानी, चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा उमेश लोधी के साथ नायब तहसीलदार फेरुपुर वेदपाल सैनी,राजस्व निरीक्षक संजय कुमार,रा.उ. नि. सुलेमान सहित पुलिस बल उपस्थित रहा जिलाधिकारी ने साफ किया कि जनपद में कहीं किसी भी सुरत में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अतिक्रमण हटाने को लेकर जनपद भर में कार्य वाही का सिलसिला लगातार जारी है

Related Articles

Back to top button
× Contact us