डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के निर्देशन में सलेमपुर,दादुपुर-गोविंदपुर प्लास्टिक का गुल्ला बनाने व प्रदूषण फैलाने वाले कबाड़खानो मे छ: अवैध मशीनरी सील, प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई से प्रदूषण फैलाने वाले कबाडीयो मे मचा हड़कंप,कबाड़ख़ाने छोड़ कर कई मौके से हुए फरार, प्रशासनिक टीम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा सील किये हुए कबाडखाने ( फैक्ट्री) के दोबारा संचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध तरीके से मकड जाल की तरह फैल रहे कबाड़खाना संचालको मे भी अब हड़कंप मचा, प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सख्ती दिखाते हुए अन्य अवैध तरीके से संचालित हो रहे कबाड़ खानों को जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
इन्तजार रजा हरिद्वार– सलेमपुर,दादुपुर-गोविंदपुर प्लास्टिक का गुल्ला बनाने व प्रदूषण फैलाने वाले कबाड़खानो मे छ: अवैध मशीनरी सील, प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई से प्रदूषण फैलाने वाले कबाडीयो मे मचा हड़कंप, कबड़खाने छोड़ कर कई मौके से हुए फरार
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षैत्र के शिव गंगा विहार निवासी सोवन सिंह नेगी, पवन रावत अमित यादव सचिन पांचाल संजय सुरेश संजय तेजवाल आदि ने जिलाधिकारी हरिद्वार व प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत दादूपुर गोविंदपुर में कुछ व्यक्तियों की ओर से अवैध रूप से प्लास्टिक गुल्ला उत्पाद बनाया जा रहा है। जिससे पुरे क्षैत्र में प्रदुषण की वजह से रहना दुश्वार हो गया है
जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के निर्देशन में युसुफ अली नायब तहसीलदार हरिद्वार के नेतृत्व में डा. आर. के. कठैत क्षैत्रीय प्रदूषण अधिकारी हरिद्वार, डॉ अजीत सिंह सहायक वेज्ञानिक अधिकारी हरिद्वार शेखर , राहुल नेगी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम व स्थानीय पुलिस प्रशासन के कर्मचारी दीपक रावत,हरीश राणा सहित संयुक्त टीम ने आज मंगलवार को बहादराबाद क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर , सलेमपुर के आसपास छापेमारी कर अवैध रूप से प्लास्टिक उत्पाद बनाने और प्रदूषण फैलाने वाली करीब सात कबाडखानो(फैक्ट्रियों) में छः मशीनरी को सील कर दिया गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध तरीके से मकड जाल की तरह फैल रहे कबाड़खाना संचालको मे भी अब हड़कंप मच गया है। प्रशासन के द्वारा सख्ती दिखाते हुए अन्य अवैध तरीके से संचालित हो रहे कबाड़ खानों को जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
आज फिर मंगलवार को यूके पीसीबी व प्रशासनिक टीम ने यहां अवैध रूप से संचालित कबाडखाने (फैक्ट्रियों) में छः मशीनरी को सील कर दिया है। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। प्रशासनिक टीम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा सील किये हुए कबाडखाने ( फैक्ट्री) के दोबारा संचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
डॉ. आर के कठैत क्षैत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षैत्र में बगैर अनुमति जितने भी छोटे-बडे कबाडखाने,कारखाने प्रदूषण फैलाते हुए चल रहे हैं, आगे भी जल्द कार्रवाई करते हुए उन सभी को विशेष अभियान चलाकर बंद कराया जाएगा
कार्यवाही के दौरान युसुफ अली नायब तहसीलदार हरिद्वार,डा. आर.के. कठैत क्षैत्रीय प्रदूषण अधिकारी हरिद्वार, डॉ अजीत सिंह सहायक वेज्ञानिक अधिकारी हरिद्वार,शेखर,राहुल नेगी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम व स्थानीय कोतवाली रानीपुर चौकी सुमन नगर पुलिस प्रशासन के कर्मचारी दीपक रावत,हरीश राणा सहित संयुक्त टीम उपस्थित रहे