Life StyleTravelWorldअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनमौसमराष्ट्रीयवनशिक्षासाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इस गौरवपूर्ण अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड समारोह

ब्यूरो रिपोर्ट-आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इस गौरवपूर्ण अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड समारोह ने प्रदेश की आन-बान-शान को एक नई ऊंचाई प्रदान की है।

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस विशेष आयोजन को माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) महोदय, माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय, एवं भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, श्री अनिल चौहान जी द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया है। उनके द्वारा की गई प्रशंसा न केवल हमारे पुलिस विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं जवान के अथक परिश्रम की पहचान है, बल्कि उनके अनुकरणीय समर्पण एवं निष्ठा का सम्मान भी है। इस सराहना के लिए सभी का आभार। सीडीएस श्री अनिल चौहान जी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार-2024 से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

देहरादून पुलिस, विशेष रूप से एसएसपी श्री अजय सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने जिस उत्कृष्टता एवं संगठन कौशल का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। इस समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुशासन, धैर्य, एवं परिश्रम से उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। इस आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध किया है कि उत्तराखंड पुलिस किसी भी चुनौती को अत्यंत गरिमा एवं उत्कृष्टता के साथ पूरा करने में सक्षम है।

आगामी वर्ष में हम यह संकल्प लेते हैं कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित परेड न केवल प्रदेश की, बल्कि राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ परेड में से एक होगी। इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, इस आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों एवं देहरादून पुलिस को उनके सराहनीय योगदान के उत्साहवर्धन हेतु 1 लाख रुपये का पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा करता हूँ।

हमारा यह आयोजन, हमारा यह समर्पण, हमारे प्रदेश की महानता का प्रतीक है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us