गंगा की निर्मलता के लिए विशेष स्वच्छता अभियान,, 26 जुलाई को हरिद्वार के सभी घाटों पर चलेगा एकजुटता स्वच्छता अभियान,, प्रशासन, पुलिस, समाज और संत एक साथ – मां गंगा की सेवा में समर्पित

इन्तजार रजा हरिद्वार- गंगा की निर्मलता के लिए विशेष स्वच्छता अभियान,,
26 जुलाई को हरिद्वार के सभी घाटों पर चलेगा एकजुटता स्वच्छता अभियान,,
प्रशासन, पुलिस, समाज और संत एक साथ – मां गंगा की सेवा में समर्पित
हरिद्वार, 25 जुलाई 2025:
कांवड़ मेला-2025 की सफलता के बाद अब प्रशासन का अगला लक्ष्य है मां गंगा के तटों को पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना। इसी उद्देश्य को लेकर 26 जुलाई की सुबह 7:30 बजे से हरिद्वार के समस्त प्रमुख गंगा घाटों पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापारी संगठन, संत समाज और आम जन मिलकर भागीदारी निभाएंगे।
इस व्यापक स्वच्छता अभियान की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आज एचआरडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जोनल एवं नोडल अधिकारियों सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कांवड़ मेले के अनुभवों को साझा करते हुए गंगा घाटों की सफाई को एक जनांदोलन के रूप में सफल बनाने का आह्वान किया गया।
जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा की स्वच्छता हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों, संत समाज और जनता के सहयोग से कांवड़ मेला शांति एवं व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ, उसी तरह 26 जुलाई को गंगा घाटों की विशेष सफाई में भी सभी का सहयोग अपेक्षित है।”
उन्होंने सभी जोनल एवं नोडल अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को आपसी समन्वय और गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विशेष अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, संत समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस प्रशासन भी तैयार, एसएसपी की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बैठक में कहा कि गंगा की शुद्धता एवं हरिद्वार की गरिमा को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग पूर्ण रूप से इस अभियान में सहभागी रहेगा। उन्होंने कहा, “पुलिस बल की ओर से आवश्यकतानुसार घाटों पर सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जनसहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि 26 जुलाई को आयोजित इस पावन स्वच्छता यज्ञ में सम्मिलित होकर मां गंगा की सेवा में अपना योगदान दें।”
एसएसपी डोभाल ने कहा कि हरिद्वार की पहचान मां गंगा और इसकी पवित्रता से है, इसे बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
एचआरडीए करेगा समन्वय, नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घाट पर सफाई के लिए नियुक्त कार्मिकों को मास्क, दस्ताने (ग्लब्स), कूड़ा-कचरा एकत्र करने के बैग और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने सभी जोनों में नोडल समन्वय बनाकर अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा।
एचआरडीए सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अभियान में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त संसाधन और समर्थन मिलेगा ताकि वे पूरे समर्पण के साथ मां गंगा की सेवा में योगदान दे सकें।
स्वच्छता में संत समाज और व्यापारी वर्ग की सहभागिता
बैठक में संत समाज, व्यापार मंडल, आश्रम प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि यह अभियान सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि सामाजिक सहयोग से संचालित होगा। विभिन्न आश्रमों, मंदिरों और घाटों की देखरेख करने वाले संतों और प्रबंधकों से संपर्क कर उन्हें घाट की सफाई में सहयोग देने को कहा गया है।
व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन को निर्देश दिए गए हैं कि अपने प्रतिष्ठानों के निकटवर्ती घाटों की स्वच्छता में पूर्ण भागीदारी करें और अपने ग्राहकों को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करें।
बैठक में शामिल रहे अधिकारी एवं प्रतिनिधि
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से संदेश दिया कि यह स्वच्छता अभियान किसी एक विभाग की नहीं, पूरे जिले की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, डीएफओ वैभव कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित सामाजिक कार्यकर्ता, आश्रम प्रतिनिधि और व्यापारी संगठन के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
जन सहयोग से ही संभव है गंगा की निर्मलता
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि प्रत्येक नागरिक इस विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लेकर अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। घाटों की पवित्रता सिर्फ सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक की सांस्कृतिक और धार्मिक जिम्मेदारी भी है।
उपजिलाधिकारी सदर हरिद्वार जितेन्द्र कुमार ने दोहराया, “मां गंगा की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। यह अभियान सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि जन चेतना का विस्तार है। इसमें हर व्यक्ति, हर समूह, हर संस्था का सहयोग अपेक्षित है।”
गौरतलब है कि हाल ही में सम्पन्न कांवड़ मेले के दौरान भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने स्वच्छता और व्यवस्था की मिसाल पेश की। अब यही अनुशासन और एकजुटता मां गंगा की स्वच्छता के लिए दिखाई जाएगी।
📍
26 जुलाई, सुबह 7:30 बजे से हरिद्वार के समस्त प्रमुख घाटों – हर की पौड़ी, सुभाष घाट, मलवीय घाट, कुशावर्त घाट, भीमगौड़ा, कनखल इत्यादि पर सफाई अभियान एक साथ प्रारंभ होगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें, मास्क व दस्ताने पहनकर आएं, और गंगा मैया की सेवा में भागीदार बनें।
हरिद्वार बोले – मां गंगा स्वच्छ रहे, निर्मल बहे!