अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

नई कार की खुशी में शराब के नशे में पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा,चमचमाती कार को सीज कर रानीपुर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया,चैकिंग के दौरान नशे में मिले 05 अन्य वाहन चालकों भी गिरफ्तार,सभी वाहन किए गए सीज

नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध हरिद्वार जिले भर मे सुरक्षा व्यवस्था और हादसो की रोकथाम हेतु ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी, सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाया DRINK AND DRIVE अभियान तेज 

इन्तजार रजा हरिद्वार-नई कार की खुशी में शराब के नशे में पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा,चमचमाती कार को सीज कर रानीपुर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया,चैकिंग के दौरान नशे में मिले 05 अन्य वाहन चालकों भी गिरफ्तार,सभी वाहन किए गए सीज

नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध हरिद्वार जिले भर मे सुरक्षा व्यवस्था और हादसो की रोकथाम हेतु ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी, सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाया DRINK AND DRIVE अभियान तेज

नई कार की खुशी में शराब के नशे में पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा,,चमचमाती कार को सीज कर पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में,चैकिंग के दौरान नशे में मिले 05 अन्य वाहन चालकों को भी किया गया गिरफ्तार, सभी वाहन सीज*

 

फाइल फोटो: जितेन्द्र मेहरा एएसपी हरिद्वार

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों और एएसपी हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा के पर्यवेक्षण के क्रम में रानीपुर कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18.11.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग कर बैरियर नं0 6 व सुमननगर रानीपुर से चालकों के नशे में पाए जाने पर बिना नम्बर कार सहित कुल 02 कार व 04 दोपहिया वाहनों को मौके पर सीज किया गया व सभी चालकों को मेडिकल के पश्चात पुलिस हिरासत में लिया गया।

*विवरण आरोपित-*
1- मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल
2- छोटू पुत्र मोलहद निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार
3- विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल
4- नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार
5- अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार
6- अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल हरिद्वार

*सीज वाहनों का विवरण-*
1- कार – 02
2- दोपहिया – 04

*पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 विकास रावत
3. उ0नि0 नवीन नेगी
4. अन्य पुलिस कर्मचारीगण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us