पथरी पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब पकड़ी 2000 हजार ली. लाहन किया नष्ट,अवैध शराब माफिया मौके से हुये फरार।
बाण गंगा किनारे छापेमारी कर मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद किए व मौके पर 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया
नवाब मलिक-पथरी पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब पकड़ी 2000 हजार ली. लाहन किया नष्ट,अवैध शराब माफिया मौके से हुये फरार।
जनपद हरिद्वार की पथरी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब पर छापेमारी करते हुए फेरूपुर चौकी द्वारा मौके से 2000 लीटर लाहन नष्ट किया व 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए व संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पथरी थानाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कि गयी । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बाण गंगा किनारे छापेमारी कर मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद किए व मौके पर 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। मौके से दो शराब माफिया फरार हुये। पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दो फरार शराब माफिया सुनील पुत्र करण, नानक पुत्र रणजीत निवासीगण शाहपुर शीतल खेड़ा पथरी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने लिये दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल जयपाल चौहान,सतेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।