इन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून-नर्सिंग अधिकारियों की स्क्रब ड्रेस लागू, प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने दिए आदेश

इन्तजार रजा हरिद्वार-राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून-नर्सिंग अधिकारियों की स्क्रब ड्रेस लागू, प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने दिए आदेश

रुड़की। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों के लिए स्क्रब ड्रेस लागू करने का आदेश प्राचार्य डॉ. गीता जैन द्वारा जारी कर दिया गया है। यह निर्णय नर्सिंग संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीलम अवस्थी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 5 सितंबर 2025 को प्राचार्य से मिलकर नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराने के बाद लिया गया।
बैठक में नर्सिंग अधिकारियों ने अपनी तीन प्रमुख समस्याएँ रखीं – लंबित प्रमोशन, यूनिफॉर्म (स्क्रब ड्रेस) की व्यवस्था तथा वेतन के साथ मिलने वाले भत्तों का भुगतान। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया।


स्क्रब ड्रेस लागू करने के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल में तैनात सभी नर्सिंग अधिकारियों को डार्क परपल (बैंगनी) रंग की स्क्रब ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था कार्यस्थल पर एकरूपता और पेशेवर वातावरण सुनिश्चित करने में सहायक होगी।
इसके अतिरिक्त, प्राचार्य ने वेतन के साथ मिलने वाले सभी भत्तों के शीघ्र भुगतान के लिए निदेशालय से आवश्यक आदेश जारी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, लंबित प्रमोशन फाइलों को भी कॉलेज स्तर से गति देकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
बैठक में नर्सिंग संगठन की अध्यक्षा नीलम अवस्थी, सचिव रवि परमार, जय सिंह बाणा, हेमंत नेगी, सौरव सिंह कटकवाल, हिमानी सहित अन्य नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे। नर्सिंग अधिकारियों ने प्राचार्य महोदया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और कार्य वातावरण में सकारात्मक बदलाव आएगा।
✅ स्क्रब ड्रेस लागू होने के प्रमुख फायदे

1. स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण
स्क्रब ड्रेस आसानी से धोई और स्टरलाइज़ की जा सकती है, जिससे अस्पताल में संक्रमण फैलने की संभावना कम होती है। यह चिकित्सा सेवाओं की सुरक्षा बढ़ाती है।

2. पेशेवर और पहचान में आसान
एक जैसी ड्रेस होने से नर्सिंग अधिकारियों की पहचान स्पष्ट होती है। इससे मरीज, डॉक्टर और स्टाफ आसानी से उन्हें पहचान सकते हैं।

3. आरामदायक और कार्य के अनुरूप
स्क्रब ड्रेस हल्की, आरामदायक और गतिशीलता बढ़ाने वाली होती है, जिससे लंबी ड्यूटी के दौरान काम करने में सुविधा रहती है।

4. समानता और अनुशासन
सभी नर्सिंग अधिकारियों का एक ही ड्रेस कोड होने से कार्यस्थल पर समानता और अनुशासन का वातावरण बनता है। इससे टीम भावना भी मजबूत होती है।

Related Articles

Back to top button