अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा,10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इन्तजार रजा हरिद्वार-उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा,10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर हुई गोकशी की घटना का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा किया। घटना में शामिल अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरोह को उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस से संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। गिरोह के आठ अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र और दो अभियुक्तों को सिरमौर पुलिस ने पुरूवाला सिरमौर से किया गिरफ्तार। घटना की संवेदनशीलता को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सिरमौर जाकर एसएसपी सिरमौर से मुलाकात की थी। जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त रणनीति बनाई गई। गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में भी पशु क्रूरता और गोकशी की घटना में जेल जा चुके हैं।

घटना के मुताबिक, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा पर देवपुर नदी किनारे 31 मार्च को 13 गोवंश के अवशेष पड़े होने की विकासनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें सामने आया कि गोवंश का अनियन अवैध कटान के रूप में किया गया है। जिसके बाद अवशेषों को नदी किनारे फेंका गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून और एसडीएम विकासनगर समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना की संवेदनशीलता के देखते हुए जगबीर सिंह सैनी ने कोतवाली विकासनगर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गोवंशों की हत्या, अवशेष नदी में फेंकने और लोगों की धार्मिक भावना आहत करने समेत सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस की जांच में घटना के तार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से जुड़ा होना पाया गया। इसके बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जाकर एसपी सिरमौर से मुलाकात की, दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व में गोकशी की घटनाओं में प्रकाश में आए आरोपियों और वर्तमान में जेल से जमानत से बाहर आए आरोपियों की जानकारी साझा की। दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए और घटनास्थल के आस-पास के मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए 1 अप्रैल को विकासनगर घटना में शामिल 8 आरोपियों को सहसपुर क्षेत्र और सिरमौर पुलिस ने दो आरोपियों को पुरूवाला सिरमौर से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार नदी किनारे झाड़ियों से बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें बताया कि वह हिमाचल और उत्तराखंड की सीमावर्ती क्षेत्रों, नदी किनारे लावारिस घूमने वाले गोवंशों को चोरी कर उनका अवैध रूप से कटान करते है। गोमांस और पशु मांस बेच देते हैं, जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता है। 31 मार्च को भी आरोपियों द्वारा यमुना नदी में गोवंश को ले जाकर उनका अवैध रूप से कटान किया गया और अवशेषों को पास में ही फेंककर मौके से गोमांस को अपने साथ ले गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फिर से आज गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने 30 वर्षीय नौशाद, 38 वर्षीय गुलबहार, 35 वर्षीय नौशाद, 50 वर्षीय मुशर्रफ ऊर्फ काला, 19 वर्षीय समीर, 26 वर्षीय शाहरुख, 20 वर्षीय तौसीब सभी निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून और 40 वर्षीय शहनवाज, 60 वर्षीय इरशाद को निवासी मानपुर देवडा, पौंटा साहिब सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button
× Contact us