अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

कलियर में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, कलियर के जंगलों में गूंजी गोलियां, एक बदमाश को लगी गोली घायल हालत में गिरफ्तार, घटनास्थल से कई बदमाश फरार, पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- कलियर में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़,
कलियर के जंगलों में गूंजी गोलियां, एक बदमाश को लगी गोली घायल हालत में गिरफ्तार,
घटनास्थल से कई बदमाश फरार, पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन जारी

हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात गौ-तस्करी की सूचना पर गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। यह मुठभेड़ कलियर के रोलहेड़ी जंगल क्षेत्र में हुई, जहां थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गौ-तस्करों की घेराबंदी की थी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर तत्काल इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नौशाद पुत्र इशाक, निवासी सिकरौड़ा, थाना भगवानपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नौशाद शातिर गौ-तस्कर है और उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

घटना के दौरान उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जंगलों और आसपास के गांवों में चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है। फरार बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर शुयाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आला अधिकारियों ने बताया कि गौ-तस्करी के खिलाफ कलियर पुलिस की ये कार्रवाई एक बड़ा कदम है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

फिलहाल कलियर थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर तलाशी ली जा रही है और ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि घायल नौशाद से पूछताछ के आधार पर जल्द ही फरार तस्करों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× Contact us