अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

तडके ही दरवाजों पर पुलिस की दस्तक, रानीपुर पुलिस ने किया 147 व्यक्तियो का किया सत्यापन

सत्यापन न कराने पर कुल 01 मकान मालिक का मौके पर 5,000/ रू0 का नगद चालान व 14 मकान मालिकों पर ठोका 1,40,000/ एक लाख चालीस हजार रूपये का जुर्माना

इन्तजार रजा हरिद्वार-तडके ही दरवाजों पर पुलिस की दस्तक, रानीपुर पुलिस ने किया 147 व्यक्तियो का किया सत्यापन

*“सत्यापन न कराने पर कुल 01 मकान मालिक का मौके पर 5,000/ रू0 का नगद चालान व 14 मकान मालिकों पर ठोका 1,40,000/ एक लाख चालीस हजार रूपये का जुर्माना”*

 

“जनपद में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस लगातार बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन की कार्यवाही कर रही है । इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक-15.12.2024 की प्रातः कोतवाली रानीपुर द्वारा *श्रीमान स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय* के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे बनाकर रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत *सलेमपुर महदूद, दादूपुर गोविन्दपुर, सुल्तानपुर मजरी, अशोक वाटिका कालोनी, रामधाम कालोनी, सांईधाम कालोनी, टिहरी विस्थापित कालोनी* में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया ।”

“अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा मौके पर 147 लोगो का सत्यापन किया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले * एक मकान मालिक का मौके पर 5,000 रू0 का नगद चालान व कुल 14 मकान मालिको के कुल 1,40,000/रू0(एक लाख चालीस हजार रू0) के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कोर्ट के चालान किये गये।* इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित/जागरूक किया गया, साथ ही फड, ठेली, मोटर मैकेनिक, गैराजो में काम करने वाले व्यक्तियो, व कबाडियो को भी अपना-अपना सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।”

*कार्यवाही का विवरण-*

1- कुल 01 नगद चालान 5,000 रू0
2- कुल 14 कोर्ट चालान (धनराशि 1,40,000/-रू0)

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल, कोतवाली रानीपुर
5- उ0नि0 प्रियंका इजराल, कोतवाली रानीपुर
6- उ0नि0 अजीत डबराल, कोतवाली रानीपुर
7- अ0उ0नि0 नन्दकिशोर, कोतवाली रानीपुर
8- अ0उ0नि0 घन्नालाल, कोतवाली रानीपुर
9- अ0उ0नि0 मोहन सिंह, कोतवाली रानीपुर
10- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us