उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

निकाय चुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टिया आज हुई रवाना,हरिद्वार डीएम कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की, तहसील लक्सर, इंटर कॉलेज भगवानपुर पहुॅचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया

हरिद्वार जिले में 14 स्थान पर निकाय चुनाव होने हैं जिनमें दो नगर निगम तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं जिले भर में कुल 205 मतदान केन्द्र,व 623 मतदेय स्थल हैं जबकि 69 अतिसंवेदनशील एवं 72 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में विभाजित किया गया ,मतदान ड्यूटी में एसपी रैंक से सिपाही तक लगभग 1900 जवान व पीएसी के 220 जवानों सहित 1100 होमगार्डस/ पीआरडी के जवान भी रहेंगे तैनात

इन्तजार रजा हरिद्वार- निकाय चुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टिया आज हुई रवाना,हरिद्वार डीएम कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की, तहसील लक्सर, इंटर कॉलेज भगवानपुर पहुॅचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया

हरिद्वार जिले में 14 स्थान पर निकाय चुनाव होने हैं जिनमें दो नगर निगम तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं जिले भर में कुल 205 मतदान केन्द्र,व 623 मतदेय स्थल हैं जबकि 69 अतिसंवेदनशील एवं 72 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में विभाजित किया गया ,मतदान ड्यूटी में एसपी रैंक से सिपाही तक लगभग 1900 जवान व पीएसी के 220 जवानों सहित 1100 होमगार्डस/ पीआरडी के जवान भी रहेंगे तैनात

कल 23 तारीख को उत्तराखंड के निकाय चुनाव होने जा रहे हैं जिनके लिए आज हरिद्वार में भी 14 निकारशयो के मतदान के लिए पोलिंग पार्टिया आज पोलिंग बूथों के लिये रवाना होनी शुरू हो गई है, हरिद्वार में 14 निकायों के चुनाव होने है जिनके लिए हरिद्वार, रुड़की, लक्सर ओर भगवानपुर से पोलिंग पार्टिया रवाना की जा रही है, हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के लिए भल्ला कॉलेज से पोलिंग पार्टिया रवाना की जा रही है।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी पर भल्ला कॉलेज पहुँचे जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों आज रवाना होनी शुरू हो गई , हरिद्वार जिले में 14 स्थान पर निकाय चुनाव होने हैं जिनमें दो नगर निगम तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं जिनके लिए 623 बूथ बनाए गए हैं 205 सेंटर बनाये गए है जिनमें से 72 बूथ संवेदनशील और 69 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। वही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को चार सेक्टर और 19 जोन में बांटा गया है चुनाव में 04 कंपनी पीएसी के साथ 3000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

हरिद्वार डीएम कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की, तहसील लक्सर, इंटर कॉलेज भगवानपुर पहुॅचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया।जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों को पूरी निश्ठा, ईमानदारी वा पारदर्शिता से कुशलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने मतदान पार्टियों को निर्देश दिये कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नियमानुसार समाधान किया जाये। समस्या समाधान में अपने विवेक के स्थान पर आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही किया जाये।

जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाये तथा निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाये।नगर निगम हरिद्वार में मतदान हेतु 193 मतदान पार्टियों, नगर निगम रूड़की की 161 मतदान पार्टियों, नगर पालिका परिशद मंगलौर की 43 मतदान पार्टियां, नगर पालिका परिशद लक्सर की 24 मतदान पार्टियां, नगर पालिका परिशद शिवालिक नगर की 40 मतदान पार्टियों, नगर पंचायत लंढौरा की 16, नगर पंचायत झबरेड़ा की 11, नगर पंचायत भगवानपुर की 18, नगर पंचायत पिरान कलियर की 20, नगर पंचायत ढण्डेरा की 25, नगर पंचायत पाडली गुजर की 21 पार्टियां अर्थात जनपद की सभी पार्टियों के कुशलतापूर्वक पहुंचने पर जिलाधिकारी ने संतोश व्यक्त किया।

जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह ने बिना किसी प्रलोभन के अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की तथा शुभिन्नक चिन्ह (मोहर) का उपयोग बहुत ही सावधानी से करने को कहा ताकि मत रद्ध न हो सके।

Related Articles

Back to top button
× Contact us