उत्तराखंड में नए शहर बसाने की तैयारी, इस जिले में बसेगा पहला नया शहर
उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की बोर्ड बैठक में प्रदेश की पहली टाउनशिप किस जिले में और कहां पर बसाई जाएगी इस पर मुहर लगी
ब्यूरो रिपोर्ट-उत्तराखंड में नए शहर बसाने की तैयारी, इस जिले में बसेगा पहला नया शहर
उत्तराखंड में नए शहर बसाने की तैयारी है। शुक्रवार को हुई उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की बोर्ड बैठक में प्रदेश की पहली टाउनशिप किस जिले में और कहां पर बसाई जाएगी इस पर मुहर लग गई है।
मुख्य बिंदु
उत्तराखंड में इस जिले में बसेगा पहला नया शहर
नई टाउनशिप विकसित करने के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश
प्रदेश में 22 शहर बसाने की है तैयारी
उत्तराखंड में इस जिले में बसेगा पहला नया शहर
शुक्रवार को आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में उडा की 19वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश में बसाई जाने वाली नई टाउनशिप को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश की पहली टाउनशिप पौड़ी जिले के श्रीनगर के पास बसाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि श्रीनगर के पास बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी।
नई टाउनशिप विकसित करने के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश
शुक्रवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास किया गया। इसके साथ ही राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के पास नई टाउनशिप विकसित करने के साथ ही प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू करने का प्रस्ताव पेश किया गया। इसके साथ ही आवास मंत्री ने गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में नई टाउनशिप विकसित करने के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में 22 शहर बसाने की है तैयारी
बता दें कि उत्तराखंड में 22 नए शहर बसाने की योजना बनाई गई। जिसमें से 12 शहर गढ़वाल मंडल और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बसाने का प्लान बनाया गया था। लेकिन अब तक सिर्फ 10 शहरों को बसाने के लिए ही जमीन मिल पाई है। इन आठ स्थानों पर नए शहर बसाने की तैयारी है।
डोईवाला के पास दून हरिद्वार हाईवे – इंटिग्रेटेड टाउनशिप
दून- पौंटा साहिब हाईवे पर छरबा – साइबर सिटी
आर्केडिया चाय बागान, देहरादून – न्यू देहरादून ट्विन सिटी
गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव – वेलनेस टाउनशिप
रामनगर शहर के पास – टूरिज्म टाउनशिप
गौलापार के पास हल्द्वानी – न्यू हल्द्वानी ट्विन सिटी
नैणीसैणी एयरपोर्ट के पास, पिथौरागढ़ – फिल्म-एंटरटेनमेंट सिटी पराग फार्म
किच्छा के पास – इंडस्ट्रियल टाउनशिप