अपराध पर प्रहार, कानून का सख्त रूप दिखाने की तैयारी, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस सतर्क, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दी सख्त हिदायतें, अपराधियों पर टूटेगा कहर

इन्तजार रजा हरिद्वार- अपराध पर प्रहार, कानून का सख्त रूप दिखाने की तैयारी,
चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस सतर्क,
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दी सख्त हिदायतें, अपराधियों पर टूटेगा कहर
हरिद्वार। जिले में अपराधों पर नियंत्रण, चारधाम यात्रा की सुरक्षा और आगामी कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सख्त तेवर अपनाए हैं। पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी डोबाल ने न सिर्फ अप्रैल माह में घटे अपराधों की समीक्षा की, बल्कि लंबित विवेचनाओं पर भी नाराजगी जताई। बैठक में सभी सीओ, कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्षों को अपराध पर समय रहते अंकुश लगाने और दबंगों की धरपकड़ के लिए कड़े निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी अस्लाह धारक को कानून से खेलने नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति हथियार का दुरुपयोग कर दबंगई दिखाता पाया जाएगा, उसके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे तत्वों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करें और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें।
चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने पर भी एसएसपी ने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों की संवेदनशीलता को देखते हुए हर थाना क्षेत्र में शाम के समय गश्त बढ़ाई जाए और सत्यापन अभियान जारी रहे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा की तैयारियों को समय से पूर्ण करने और आवश्यक सामग्री की सूची बनाकर डिमांड भेजने के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा बैठक में लंबित मुकदमों और विवेचनाओं पर एसएसपी ने नाखुशी जताई और सीओ स्तर पर जिम्मेदारी तय करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध होने का इंतजार करने के बजाय, थानाध्यक्ष आपराधिक तत्वों की गतिविधियों को पहले ही पहचान कर उन्हें रोकने की रणनीति अपनाएं।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, निर्माणाधीन थाना भवनों की गुणवत्ता और कच्ची शराब की तस्करी पर भी एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को फायर उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने और आग की घटनाओं में रिस्पांस टाइम कम करने को कहा गया।
अंत में एसएसपी ने बलवा व वाहन चोरी जैसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने, अभियोग दर्ज करने और दोषियों को सजा दिलाने पर बल दिया। बैठक में एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल समेत जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।