अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थाप्रशासनसमीक्षा

आज होगी धामी मंत्रिमंडल की बैठक, तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इन्तजार रजा हरिद्वार- आज होगी धामी मंत्रिमंडल की बैठक, तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर –

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार (आज) सुबह 11 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. धामी मंत्रिमंडल की बैठक आगामी पंचायत चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल, पंचायत में तैनात प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में पंचायतों में तैनात प्रशासकों के कार्यकाल को 6 महीने की जगह एक साल तक बढ़ाई जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा युवा नीति, महिला नीति समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है।

इसके अलावा, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लेगेसी प्लान ड्राफ्ट, शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी, नंदा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाले वर्तमान लाभ के साथ ही ग्रेजुएट या 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है।

उत्तराखंड राज्य में लंबे समय से महिला नीति लागू करने की कवायद चल रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान महिला पॉलिसी पर भी मुहर लग सकती है. प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली किए जाने संबंधित प्रस्ताव, सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव, उत्तराखंड के पुराने बाजरों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us